Nibe Limited Share jumped 5 Percent for second day company bagged rocket launcher supply order from Israel डिफेंस कंपनी के शेयर पर टूट पड़े लोग, विदेश से मिला है रॉकेट लॉन्चर सप्लाई का ऑर्डर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Nibe Limited Share jumped 5 Percent for second day company bagged rocket launcher supply order from Israel

डिफेंस कंपनी के शेयर पर टूट पड़े लोग, विदेश से मिला है रॉकेट लॉन्चर सप्लाई का ऑर्डर

डिफेंस कंपनी निबे लिमिटेड के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 5% की तेजी के साथ 1681.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को इजरायल से रॉकेट लॉन्चर्स सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी के शेयर पर टूट पड़े लोग, विदेश से मिला है रॉकेट लॉन्चर सप्लाई का ऑर्डर

डिफेंस कंपनी निबे लिमिटेड के शेयर पर लोग टूट पड़े हैं। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1681.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। BSE पर कंपनी के 42,000 से ज्यादा बाय ऑर्डर पेंडिंग दिखा रहे हैं। निबे लिमिटेड के शेयर सोमवार को भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट पर थे। कंपनी के शेयरों में यह धुआंधार तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने से आई है। निबे लिमिटेड को इजरायल की एक दिग्गज कंपनी से यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर्स बनाने और उनकी आपूर्ति करने का ऑर्डर मिला है। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर पांच साल में 16800 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।

151 करोड़ रुपये का है ऑर्डर
निबे लिमिटेड (Nibe Limited) को यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर्स का एक्सपोर्ट ऑर्डर इजरायल की एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी से मिला है। यह ऑर्डर 150.62 करोड़ रुपये का है। इस ऑर्डर में 300 किलोमीटर तक की रेंज के साथ यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई शामिल है। निबे लिमिटेड ने बताया है कि यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर्स अपनी कैटेगरी में सबसे एडवांस्ड हैं और मौजूदा समय में उपलब्ध वैश्विक विकल्पों पर आउटपरफॉर्म करने के लिए इन्हें डिजाइन किया गया है। ग्लोबल मार्केट के लिए पहली बार भारत में हाइली एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रॉडक्शन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बैंक में आपकी जमा राशि का बीमा ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख करने की तैयारी

16800% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
निबे लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 16837 पर्सेंट चढ़ गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 12 जून 2020 को 9.93 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मई 2025 को 1681.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 4700 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले तीन साल में निबे लिमिटेड के शेयर 3175 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 24 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। निबे लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2245.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 753.05 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।