Sagility India Ltd promoters to sell 15 02 percent stake 5 percent share falls कंपनी के ‘मालिक’ बेच रहे हैं 15.02% हिस्सा, छोटे निवेशक नाखुश, 5% टूटा शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sagility India Ltd promoters to sell 15 02 percent stake 5 percent share falls

कंपनी के ‘मालिक’ बेच रहे हैं 15.02% हिस्सा, छोटे निवेशक नाखुश, 5% टूटा शेयर

Sagility India Ltd के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा रहे है। इस कंपनी के प्रमोटर्स 15.02 प्रतिशत हिस्सेदारी घटा रहे हैं। प्रमोटर्स की तरफ से ऑफर फार सेल के जरिए शेयर बेचा जा रहा है। नॉन रिटेल निवेशक आज इस ऑफर फार सेल्स पर दांव लगा पाएंगे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
कंपनी के ‘मालिक’ बेच रहे हैं 15.02% हिस्सा, छोटे निवेशक नाखुश, 5% टूटा शेयर

Sagility India Ltd के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा रहे है। इस कंपनी के प्रमोटर्स 15.02 प्रतिशत हिस्सेदारी घटा रहे हैं। प्रमोटर्स की तरफ से ऑफर फार सेल के जरिए शेयर बेचा जा रहा है। नॉन रिटेल निवेशक आज इस ऑफर फार सेल्स पर दांव लगा पाएंगे। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए यह ओएफएस कल यानी 28 मई को खुलेगा। बता दें, इस ऑफर फार सेल के लिए फ्लोर प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

प्रमोटर्स के इस फैसले से निवेशक खुश नजर नहीं आ रहे हैं। आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद Sagility India Ltd के शेयर 40.72 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, भाव ₹100 से कम

कौन बेच रहा है कितना शेयर

Sagility BV ने 346,132,843 शेयर बेचने का प्रस्ताव दिया है। जोकि कंपनी के 7.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। यदि ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प प्रयोग किया जाता है। यह कंपनी 15.02 प्रतिशत हिस्सा के बराबर है।

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 16 मई को जारी किए गए नोट्स में इस स्टॉक को BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 60 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। पहले ब्रोकरेज हाउस ने 56 रुपये सेट किया है।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने 47 रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान, नेट प्रॉफिट में 60% का इजाफा

पिछले साल आया था आईपीओ

यह आईपीओ 5 नवंबर 2024 को ओपन हुआ था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ का साइज 2106.60 करोड़ रुपये का है। 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान यह आईपीओ 3.2 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 4.16 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।

बीते 6 महीने के दौरान Sagility India के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 1.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।