troubles of nikant jain close to ias abhishek have not reduced 1 more case registered IAS अभिषेक के करीबी निकांत की मुश्किलें नहीं हुईं कम, जमानत मिलने के 4 दिन बाद ही 1 और केस दर्ज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newstroubles of nikant jain close to ias abhishek have not reduced 1 more case registered

IAS अभिषेक के करीबी निकांत की मुश्किलें नहीं हुईं कम, जमानत मिलने के 4 दिन बाद ही 1 और केस दर्ज

निकांत जैन सोलर पैनल कमीशन घोटाले में पहले से ही जेल में बंद हैं। हसन रजा अब्बासी की तहरीर के मुताबिक निकांत जैन ने वर्ष 2017 में फर्जी दस्तावेज से सरोसा भरोसा गांव में एक भूखंड कब्जा करने का षड़यंत्र रचा था। जमीन पर कब्जा करने के बाद उसने कई साथियों को जोड़कर एक निजी कंपनी के नाम से लोन लिया था।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊTue, 27 May 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
IAS अभिषेक के करीबी निकांत की मुश्किलें नहीं हुईं कम, जमानत मिलने के 4 दिन बाद ही 1 और केस दर्ज

जेल में बंद निकांत जैन के खिलाफ लखनऊ की वजीरगंज कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा तालकटोरा आलमनगर रोड पर रहने वाले व्यवसायी हसनरजा अब्बासी ने दर्ज कराया है। निकांत के खिलाफ उन्होंने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने और धोखाधड़ी कर करोड़ों का बैंक लोन लेने का आरोप लगाया है। इस केस के दर्ज होने के बाद यह साफ हो गया है कि आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी रहे निकांत जैन की मुश्किलें फिलहाल कम नहीं हो रही हैं। निकांत को 4 दिन पहले ही जमानत मिली थी। अब उसके खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

निकांत जैन सोलर पैनल कमीशन घोटाले में पहले से ही जेल में बंद हैं। हसन रजा अब्बासी की तहरीर के मुताबिक निकांत जैन ने वर्ष 2017 में फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरोसा भरोसा गांव में एक भूखंड कब्जा करने का षड़यंत्र रचा था। जमीन पर कब्जा करने के बाद निकांत ने अपने कई साथियों को जोड़कर एक निजी कंपनी के नाम से लोन लिया था।

जांच की गई तो पता चला कि लोन हुसैनगंज स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से सवा करोड़ रुपये का लिया गया था। हसन रजा अब्बासी के मुताबिक मामले की जानकारी होने पर उन्होंने विरोध किया तो निकांत ने धमकी देना शुरू किया। फिर मांडवाली कराकर मामला रफा दफा करने का दबाव बनाया और इसके एवज में 25 लाख रुपये देने के लिए कहा। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

निलंबित आईएएस अभिषेक का करीबी है निकांत

15 मार्च को निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत के ख़िलाफ़ गोमतीनगर थाने में धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ था। उस पर अभिषेक के कहने पर सोलर संयंत्र लगाने वाले उद्योगपति से रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इसमें उसके खिलाफ एसआईटी ने चार्जशीट कुछ दिन पहले लगायी थी। पुलिस की लापरवाही से निकांत को चार दिन पहले जमानत मिल गई थी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |