Anupama 27 May 2025 Written Update Raahi to Stand Against Mother Anil to Apologize Anupama 27 May: अनुपमा के खिलाफ खड़ी होगी बेटी राही, अनिल मांगेगा राघव से गलतियों की माफी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 27 May 2025 Written Update Raahi to Stand Against Mother Anil to Apologize

Anupama 27 May: अनुपमा के खिलाफ खड़ी होगी बेटी राही, अनिल मांगेगा राघव से गलतियों की माफी

Anupama Serial Tuesday Episode: जब भरी महफिल में वसुंधरा कोठारी अनुपमा के चरित्र पर कीचड़ उछालेगी तो वह भी उसे और गौतम को करारा जवाब देगी। उधर अनिल अपने पापों की अनिल से माफी मांगेगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 27 May: अनुपमा के खिलाफ खड़ी होगी बेटी राही, अनिल मांगेगा राघव से गलतियों की माफी

Anupama 27 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एसिसोड वसुंधरा कोठारी और अनुपमा के बीच जोरदार बहस के नाम रहेगा। राही और गौतम क्योंकि राघव की बातें सुन लेंगे तो दोनों अलग-अलग तरह से रिएक्ट करेंगे। गौतम फौरन जाकर वसुंधरा कोठारी के कान भर देगा और राही जाकर कमरे में सामान इधर-उधर फेंकना शुरू कर देगी। प्रेम उसे संभालेगा और वजह पूछेगा तो राही बताएगी कि कैसे राघव ने कहा कि वह उसकी मां को पसंद करता है। प्रेम कहेगा हो सकता है कि उसने कह दिया हो, लेकिन तुम अपनी मां को जानती हो। तब राही अपना डर बताएगी और कहेगी कि अगर उसने पापा की जगह ले ली तो? मैं किसी और को मां के साथ नहीं देख सकती।

फिर अपनी मां के खिलाफ खड़ी होगी राही

अनुपमा उधर राघव की बात का जवाब देगी और उसके प्रपोजल को शालीनता से ठुकराते हुए जिंदगी भर के लिए उसकी दोस्ती चुनेगी। राघव भी आगे जिंदगी भर उसका दोस्त बनकर रहने की बात कहेगा, लेकिन जब अनुपमा बाहर आएगी तो नजारा बिलकुल बदला हुआ होगा। क्योंकि वसुंधरा कोठारी उस पर तंज कसने और उसको बेइज्जत करके बदला निकालने के लिए तैयार खड़ी होगी। अनुपमा वसुंधरा की हर बात का करारा जवाब देगी लेकिन उस वक्त कमजोर पड़ जाएगी जब उसकी खुद की बेटी ही उसके खिलाफ खड़ी हो जाएगी।

फिर हल्का पड़ जाएगा वसुंधरा का पाला

लेकिन अनुपमा बड़ी समझदारी से अपनी बेटी के डर को समझते हुए उससे कहेगी कि एक बात समझ बेबली, तेरे पापा की जगह मेरी जिंदगी में ना कोई ले पाया है, और ना ही कोई ले पाएगा। राही को अनुपमा की तरफ जाते देख वसुंधरा कोठारी और गौतम समेत बाकी सभी की बोलती बंद हो जाएगी। सभी लोग अपने-अपने घर लौट जाएंगे और जब राघव कमरे में खड़ा अपने आप को कोस रहा होगा तभी अनिल वहां आएगा और उससे अपनी पुरानी गलतियों की माफी मांगते हुए कहेगा कि मुझे खुशी है कि तुम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हो।

अनिल मांगेगा राघव से गलतियों की माफी

अनिल कहेगा कि मुझमें नीयत की कमी नहीं है राघव, बस हिम्मत की कमी है। गलत को गलत कहना, सही का साथ देना, अच्छाई की तारीफ करना, इस सबमें ना हिम्मत की जरूरत होती है जो मुझमें नहीं है यार। आज सबके सामने मैं तुम्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहता था लेकिन हिम्मत नहीं पड़ी। अनिल यह कहते हुए वहां से चला जाएगा कि हो सके तो हमें माफ कर देना। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में आगे कौन से ट्विस्ट आएंगे? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।