The Traitors contestant list Rebel Kid Raj Kundra Jannat Zubair Karan Kundrra 22 celebs Karan Johar show 'द ट्रेटर्स' के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, करण जौहर करेंगे शो को होस्ट, Web-series Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजThe Traitors contestant list Rebel Kid Raj Kundra Jannat Zubair Karan Kundrra 22 celebs Karan Johar show

'द ट्रेटर्स' के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, करण जौहर करेंगे शो को होस्ट

The Traitors: करण जौहर का रिएलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। इस शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लीक हो गई है और शो का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
'द ट्रेटर्स' के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, करण जौहर करेंगे शो को होस्ट

अमेजन प्राइम वीडियो के नए रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट बाहर आ गई है। इस शो को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। ये शो 12 जून से ओटीटी पर स्ट्रीम करेगा और इस शो में जाने माने 22 चेहरे नजर आएंगे। आइए आपको इन 22 सेलेब्स के नाम बताते हैं।

रिएलिटी शो का कॉनसेप्ट

‘द ट्रेटर्स’ के ट्रेलर में करण जौहर कहते हैं, “जहां भरोसा खत्म होता है, वहां से खेल शुरू होता है।” इस रिएलिटी शो में झूठ, धोखे और दिमाग वाले टास्क होंगे। बताया जा रहा है कि यह शो ‘बिग बॉस’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे अन्य रिएलिटी शोज का मिला जुला वर्जन है, लेकिन इसका कॉन्सेप्ट नया और अनोखा है।

शो के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिएलिटी शो में करण कुंद्रा, राज कुंद्रा (शिल्पा शेट्टी के पति), रफ्तार, जैस्मिन भसीन, जन्नत जुबैर, उर्फी जावेद, हर्ष गुजराल, मुकेश छाबड़ा, अंशुला कपूर (अर्जुन कपूर की बहन), महीप कपूर, सुधांशु पांडे, एलनाज नोरौजी, एल्विश यादव, सुमुखी सुरेश सहित 22 चर्चित नाम शामिल होंगे।

विजेता मिलेंगे इतने करोड़

इस शो की शूटिंग सितंबर 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में की गई थी। ‘द ट्रेटर्स’ 12 जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा, और हर गुरुवार रात 8 बजे इसका नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि इसके विजेता को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।