gully boy actress amruta subhash recalls big producer touched her waste from behind she called him out हिम्मत कैसे हुई वहां छूने की? जब गली बॉय एक्ट्रेस का टॉप ऊपर होने पर प्रोड्यूसर ने किया गंदा काम, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडgully boy actress amruta subhash recalls big producer touched her waste from behind she called him out

हिम्मत कैसे हुई वहां छूने की? जब गली बॉय एक्ट्रेस का टॉप ऊपर होने पर प्रोड्यूसर ने किया गंदा काम

एक्ट्रेस ने बताया कि वह जा रही थी तो पीछे से उनका टॉप उठ गया होगा। प्रोड्यूसर का हाथ कमर के पास पहुंचा तो वह पलटीं और उनको जमकर सुनाया। लोगों ने कहा कि रोल चला जाएगा पर अमृता ने परवाह नहीं की।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
हिम्मत कैसे हुई वहां छूने की? जब गली बॉय एक्ट्रेस का टॉप ऊपर होने पर प्रोड्यूसर ने किया गंदा काम

एंटरटेन इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। इस बार गली बॉय की रजिया अहमद यानी अमृता सुभाष ने शॉकिंग घटनाएं बताई हैं। अमृता ने एक किस्सा तब का बताया जब वह प्ले करती थीं। एक बड़े प्रोड्यूसर ने उनको गलत तरह से छुआ था। दूसरी बार एक फिल्ममेकर को झाड़ पिलाई थी। वह अमृता को देर रात दारू पीने बुलाता था।

कमर पर महसूस हुआ हाथ

अमृता जूम से बात कर रही थीं। उन्होंने अपने साथ घटी डरावनी घटना का जिक्र किया। अमृता उस वक्त थिएटर करती थीं। वह बताती हैं, 'प्ले का एक प्रोड्यूसर था। मैं सीढ़ियां चढ़ रही थी तो शायद मेरा टॉप थोड़ा सा ऊपर उठ गया...मुझे कुछ महसूस हुआ, कमर के पास एक हाथ। मैं पीछे पलटी तो वह बड़ा प्रोड्यूसर था। मैंने उनकी ओर देखा और कहा, 'आपने अभी क्या किया? ये क्या था?'' प्रोड्यूसर अमृता के कपड़ों को ही दोष देने लगा। उन्होंने पलटकर जवाब दिया, 'इससे आपको लेना-देना नहीं होना चाहिए। आपकी हिम्मत कैसे हुई वहां छूने की।'

जाना-माना था प्रोड्यूसर

अमृता ने बताया कि प्रोड्यूसर काफी उम्रदराज और जाना-माना था लेकिन अमृता ने परवाह नहीं की कि आगे क्या नतीजा होगा। सबको लग रहा था कि उनका रोल चला जाएगा। अमृता बोलती हैं, मैंने कहा, 'भाड़ में जाने दो।'

बताई एक और घटना

अमृता एक और अनुभव याद किया। बताया कि एक सीनियर फिल्ममेकर उन्हें देररात ड्रिंक करने लिए बुलाते थे। एक दिन वह गुस्से में फट पड़ीं और बोला, 'सर, आप मेरे पिता की उम्र के हैं। आप मुझसे ऐसे बात क्यों कर रहे हैं?' अमृता ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए तेज आवाज में बोल रही थीं और दरवाजा खुला रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।