alia bhatt dances at best friends wedding in spain, her white outfit look goes viral आलिया भट्ट ने ये वाइट आउटफिट पहन दोस्त की शादी में किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडalia bhatt dances at best friends wedding in spain, her white outfit look goes viral

आलिया भट्ट ने ये वाइट आउटफिट पहन दोस्त की शादी में किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दोनों स्पेन में अपनी दोस्त की शादी में शामिल हुई हैं। शादी से उनके कुछ वीडियोज और तस्वीरें सामने आई हैं जो उनके फैंस को पसंद आ रहे हैं। एक्ट्रेस के दोनों लुक वायरल हो चुके हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
आलिया भट्ट ने ये वाइट आउटफिट पहन दोस्त की शादी में किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

आलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल में धमाका करने के बाद इन दिनों स्पेन में दोस्त की शादी एन्जॉय कर रही हैं। आलिया अपनी पुरानी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी में शामिल होने के लिए वर्क कमिटमेंट से ब्रेक लेकर दोस्तों संग टाइम एन्जॉय कर रही हैं। बीते शाम एक्ट्रेस की एक वीडियो सामने आई थी जिसमें उन्हें रंगीन लहंगा-चोली में देखा गया था। अब इस शादी से उनका दूसरा लुक सामने आया है। एक्ट्रेस का ये नया अंदाज भी पसंद किया जा रहा है।

दोस्त की शादी वाला लुक हुआ वायरल

एक फैन पेज पर शादी से आलिया की तस्वीरें और वीडियो शेयर की गई हैं। एक्ट्रेस ने फंक्शन में पहने जाने वाले रंगीन आउटफिट को छोड़ इस बार सफेद को अपना कलर बनाया है। उन्होंने शादी की दूसरी रस्म में सफेद रंग की एम्बेलिश्ड ब्रालेट, मैचिंग ब्लेज़र और क्रीम स्कर्ट से अपने इस लुक को पूरा किया। उन्होंने नेकपीस, सनग्लासेस भी पहने हुए हैं और एक बैग भी कैरी किया हुआ है। ये लुक शादी के फंक्शन के लिए बेस्ट है। एक दूसरे वीडियो में एक्ट्रेस को दुल्हन और उनकी ब्राइड्समेड के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा है ये शादी का संगीत था जिसमें एक्ट्रेस भी शामिल हुईं।

आलिया की आने वाली फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट कान में जाने से पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ के अपने कुछ सीन की शूटिंग कर ली है। अब वापस मुंबई जाने के बाद वो कुछ और सीन पर काम करेंगी। इसके अलावा उनके पास यशराज बैनर के तले बन रही स्पाई थ्रिलर की भी है जिसमें वो शरवरी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। ये उनकी जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।