जांच टीम ने स्टाफ नर्स को भेजा नोटिस
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब में एक प्रसूता को 3500 रुपये न देने पर बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। जांच टीम ने आरोपी स्टाफ नर्स को बयान देने के लिए नोटिस भेजा है। मामले की...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब प्रकरण में प्रसव के नाम पर 3500 रुपये न देने पर प्रसूता को बंधक बनाने के आरोप में जांच टीम ने स्टाफ नर्स को टीम के सामने उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है। जिस पर आरोपी को अपना बयान दर्ज कराना होगा। मेंहदावल तहसील क्षेत्र के परसामाफी गांव के रहने वाले विनोद की शादी कांटे गांव की सोनी गौड़ से हुई थी। उनकी पत्नी को बीते गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। परिजन सोनी को प्रसव कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरेब बाजार ले गए थे। वहां पर तैनात स्टाफ नर्स 35सौ रुपये की मांग की थी।
इस पर वह गरीब होने की दुहाई देता रहा लेकिन जब तक संबंधित के द्वारा पैसा नहीं दिया गया तब तक मरीज को वापस नहीं जाने दिया गया। इस मामले की जानकारी होते ही सीएमओ ने स्टाफ नर्स के द्वारा लिये गए पैसे को तत्काल वापस कराया। इसके बाद उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम रतन व एसीएमओ डा. शैलेंद्र कुमार सिंह को जांच करने के निर्देश दिए। जांच टीम ने संबंधित स्टाफ नर्स को नोटिस भेजकर जांच टीम के सामने बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।