IndusInd Bank Share Price Target 550 rupee JP Morgan cuts Target Price by 50 Percent Know details 50% टूट सकता है यह बैंक शेयर, 1100 रुपये से अब 550 रुपये का टारगेट, दिग्गज ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndusInd Bank Share Price Target 550 rupee JP Morgan cuts Target Price by 50 Percent Know details

50% टूट सकता है यह बैंक शेयर, 1100 रुपये से अब 550 रुपये का टारगेट, दिग्गज ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग

विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने इंडसइंड बैंक के शेयरों का टारगेट प्राइस घटाकर 550 रुपये कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने पहले बैंक के शेयरों के लिए 1100 रुपये का टारगेट दिया था। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक की रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरवेट कर दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
50% टूट सकता है यह बैंक शेयर, 1100 रुपये से अब 550 रुपये का टारगेट, दिग्गज ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग

इंडसइंड बैंक का टारगेट प्राइस विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने घटाकर आधा कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने बुधवार को प्राइवेट बैंक के शेयरों को डाउनग्रेड किया है। इंडसइंड बैंक के शेयर बुधवार को BSE में 808.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग को डाउनग्रेड करके 'अंडरवेट' कर दिया है। पहले, जेपी मॉर्गन ने बैंक के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग दी थी। विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने इंडसइंड बैंक के शेयरों का प्राइस टारगेट 550 रुपये कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने पहले बैंक के शेयरों के लिए 1100 रुपये का टारगेट दिया था।

33% की आ सकती है गिरावट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन की तरफ से दिया गया रिवाइज्ड प्राइस टारगेट इशारा करता है कि प्राइवेट बैंक के शेयर मंगलवार के क्लोजिंग लेवल से 33 पर्सेंट टूट सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने अपने नोट में लिखा है कि हाल में सामने आई घटनाओं के बाद भी इंडसइंड बैंक की बुक वैल्यू सुरक्षित है। बैंक के प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) और इसके रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) को रिबाउंड करने में लंबा वक्त लगेगा। इंडसइंड बैंक की प्रमोटर्स हिन्दुजा फैमिली लगातार यह कह रही है कि अगर जरूरत पड़ती है तो वह बैंक में पूंजी लगाने के लिए तैयार है। हालांकि, जेपी मॉर्गन का कहना है कि इनवेस्टर्स को ऐसी इवेंट स्टॉक में अपनी पोजिशंस घटाने के लिए कैटलिस्ट के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:1 लाख रुपये के बना दिए 39 लाख रुपये, 3800% चढ़ गया यह एनर्जी स्टॉक

20 साल में पहली बार हुआ घाटा
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने अपने नोट में कहा है, 'हमारा मानना है कि बैंक को प्रक्रियागत स्तर पर बड़े बदलाव की जरूरत है। नए सीईओ और मैनेजमेंट टीम के आने के बाद भी इसमें समय लगेगा।' इंडसइंड बैंक को चौथी तिमाही में 2328 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक को करीब 20 साल में पहली बार घाटा हुआ है। इंडसइंड बैंक का कवरेज करने वाले 47 एनालिस्ट्स में से 22 ने बैंक के शेयरों को सेल रेटिंग दी है। वहीं, 15 ने बैंक के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है, जबकि 10 ने इंडसइंड बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।