techno electric net profit jumped by 74 percent investors rushed to buy shares कंपनी के नेट प्रॉफिट में 74% की उछाल, शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़techno electric net profit jumped by 74 percent investors rushed to buy shares

कंपनी के नेट प्रॉफिट में 74% की उछाल, शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक

टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग शेयर की कीमत ₹1,381.8 पर पहुंच गई, लेकिन यह अभी भी अपने हाल के हाई ₹1,827 से 24% नीचे है। Nifty 500 इंडेक्स में आज यह सबसे तेज चढ़ने वाला शेयर बना।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी के नेट प्रॉफिट में 74% की उछाल, शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक

टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग के शेयरों में बुधवार को 12% की जोरदार तेजी दर्ज की गई। कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का रेवेन्यू 86% बढ़कर ₹815.79 करोड़ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले काफी बेहतर है।

क्यों उछले शेयर?

1. मुनाफे में बंपर वृद्धि उछाल: BITDA (ऑपरेशनल मुनाफा) पिछले साल के ₹54.42 करोड़ से बढ़कर ₹126.71 करोड़ हो गया। शुद्ध लाभ (Net Profit) भी 74% बढ़ा। EBITDA मार्जिन 12.4% से 15.5% पर पहुंचा।

2. पूरे साल का रिकॉर्ड: FY25 में रेवेन्यू ₹2,268.6 करोड़ रहा, जो पिछले 5-6 साल का सबसे ऊंचा स्तर है। कैश फ्लो पॉजिटिव हुआ, यानी कंपनी के पास पैसा बढ़ रहा है।

कौन-कौन निवेश कर रहा है?

मार्च तिमाही के अंत में भारत के घरेलू म्यूचुअल फंड की टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग में 22.57% हिस्सेदारी है। कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाले फंडों में कोटक बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (6.18%), HSBC एग्रेसिव हाइब्रिड फंड (1.85%), HDFC म्यूचुअल फंड (6.22%) और DSP इंडिया T.I.G.E.R फंड (4.41%) शामिल हैं।

मार्च तिमाही के अंत में गोल्डमैन सैक्स की भी टेक्नो इलेक्ट्रिक में 2.42% हिस्सेदारी है। मार्च तिमाही के अंत में 82,397 खुदरा शेयरधारकों या ₹2 लाख तक की अधिकृत शेयर पूंजी वाले लोगों की टेक्नो इलेक्ट्रिक में 6.77% हिस्सेदारी थी।

एनालिस्ट्स क्या कहते हैं?

4 एनालिस्ट्स ने शेयर को "खरीदें" की रेटिंग दी है। शेयर की कीमत ₹1,381.8 पर पहुंच गई, लेकिन यह अभी भी अपने हाल के हाई ₹1,827 से 24% नीचे है। Nifty 500 इंडेक्स में आज यह सबसे तेज चढ़ने वाला शेयर बना।

निवेशकों के लिए सलाह: तेजी का मुख्य कारण कंपनी का मजबूत फंडामेंटल और बड़े फंड्स का भरोसा है। हालांकि, शेयर अपने हाई से काफी नीचे है, इसलिए लंबी अवधि के निवेशक इसमें मौका देख सकते हैं, पर बाजार के उतार-चढ़ाव पर नजर रखें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।