Defence company Bharat Dynamics shares down 6 percent after q4 result आखिर क्यों इस डिफेंस शेयर को बेचने की मच गई होड़, शेयर क्रश, निवेशकों में हड़कंप, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence company Bharat Dynamics shares down 6 percent after q4 result

आखिर क्यों इस डिफेंस शेयर को बेचने की मच गई होड़, शेयर क्रश, निवेशकों में हड़कंप

Bharat Dynamics shares: कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए कर के बाद अपने स्टैंडअलोन लाभ (पीएटी) में 5.5% की साल-दर-साल (वाईओवाई) गिरावट के साथ 272.77 करोड़ रुपये की सूचना दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
आखिर क्यों इस डिफेंस शेयर को बेचने की मच गई होड़, शेयर क्रश, निवेशकों में हड़कंप

Bharat Dynamics shares: डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज करीबन 6% तक गिर गए थे और यह 1,844.10 रुपये के अपने इंट्राडे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए कर के बाद अपने स्टैंडअलोन लाभ (पीएटी) में 5.5% की साल-दर-साल (वाईओवाई) गिरावट के साथ 272.77 करोड़ रुपये की सूचना दी है। इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 288.77 करोड़ रुपये थी।

रेवेन्यू में इजाफा

मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व दोगुना से अधिक बढ़कर 1,776.97 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 854.12 करोड़ रुपये से अधिक है - जो कि सालाना आधार पर 108% की वृद्धि है। बता दें कि हाल ही में सीमा पार तनाव के बीच सैन्य खर्च में वृद्धि की उम्मीदों से रक्षा शेयरों में जोरदार तेजी के बाद यह गिरावट देखी गई है। इस महीने में अब तक भारत डायनेमिक्स के शेयरों में 21 प्रतिशत की तेजी आई है, जो बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में 2 प्रतिशत की बढ़त से कहीं अधिक है।

ये भी पढ़ें:लंदन की कंपनी ने बेच डाले इस भारतीय कंपनी के 33.25 करोड़ शेयर, क्रैश हुआ भाव
ये भी पढ़ें:इन पर आयात प्रतिबंध बढ़ाने की तैयारी में सरकार? बढ़ेगी दिग्गज कंपनियों की टेंशन!

एनालिस्ट की राय

इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा के एनालिस्ट्स ने स्टॉक पर 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी और अपने टारगेट प्राइस को 1,650 रुपये से बढ़ाकर 2,250 रुपये प्रति शेयर कर दिया। एनालिस्ट ने कहा, "कंपनी ने Q4FY25 में एक मजबूत टॉपलाइन दी, और हमें उम्मीद है कि यह गति अगले वित्तीय वर्ष में भी जारी रहेगी। ऑर्डर बैकलॉग बढ़कर 22,800 करोड़ रुपये हो गया है, जिससे अगले तीन से चार वर्षों में ठोस राजस्व दृश्यता मिलती है।'' नोट में कहा गया, "हम वित्त वर्ष 25-27 के लिए राजस्व में 60 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) को ध्यान में रख रहे हैं, जिसमें 22 से 23 प्रतिशत का परिचालन लाभ मार्जिन है, जिसे पिछड़े एकीकरण और आपूर्ति-पक्ष की बाधाओं को कम करने से समर्थन मिला है। हमने अपने वित्त वर्ष 27 के अनुमानित प्रति शेयर आय (EPS) को 6 प्रतिशत तक संशोधित किया है, जो कि वित्त वर्ष 27 के 50 रुपये के EPS पर 45 गुना का वैल्यू-टू-इनकम गुणक निर्धारित करता है।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।