नेटफ्लिक्स के कई शोज को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। कई नए शोज जो हिट रहे थे अब उनके दूसरे सीजन आने वाले हैं। वहीं एक शो का तो चौथा और फाइनल सीजन आने वाला है।
वहीं एक दिलचस्प बात यह है कि एक शो जिसे कुछ लोगों ने ट्रोल किया उसका भी इतनी जल्दी दूसरा सीजन आ रहा है और वह है द रॉयल्स।
चलिए बताते हैं आपको किन शो के अगले सीजन आ रहे हैं। इस लिस्ट में है ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर का शो द रॉयल्स। भले ही शो को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन 58 देशों में यह ट्रेंड करता रहा। अब देखते हैं दूसरे सीजन को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। इसकी अनाउंसमेंट करते हुए नेटफ्लिक्स में लिखा है, पुराना पैसा, नया खून और नए सीजन पर काम चल रहा है। द रॉयल्स सीजन 2 आ रहा है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।
विक्रमादित्य मोटवानी की ब्लैक वारंट जिसमें जहान कपूर लीड रोल में हैं, इसका भी दूसरा सीजन आ रहा है। इस शो की अनाउंसमेंट कर नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम पर लिखा है, वेलकम टू द सीजन 2, जेलर साहब। ब्लैक वारंट सीजन 2 जल्द आ रहा है।
मनोज बाजपेयी का शो मामला लीगल है जिसे पहले काफी पसंद किया गया, इसका भी दूसरा सीजन आ रहा है। इसकी अनाउंसमेंट करते हुए लिखा गया, ऑर्डर...ऑर्डर। तारीफ मिलने वाली है...लाफ्टर की। मामला लीगल है का सीजन 2 जल्द आ रहा है।
वहीं रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली की वेब सीरीज मिसमैच्ड का चौथा सीजन आ रहा है। यह फाइनल सीदन भी होगा।
नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या ने कहा कि वह इस शो को वापस लेकर आने के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि यह उनका भारत में सबसे लंबा चलने वाला फैन फेवरेट शो है।
तान्या ने इस दौरान यह भी बताया कि क्यों कुछ शो के हाल ही में रिलीज हुए पहले सीजन के तुरंत बाद आगे की सीन की अनाउंसमेंट की गई। उन्होंने कहा कि कुछ कहानियां शुरू से ही एक लंबे दायरे को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। वहीं कुछ को दर्शकों को मिल रहे प्यार के हिसाब से आगे बढ़ाई जाती है।