Bollywood Actress Rekha Cried Heeramandi Richa Chadha Death Scene says tumne hume humare zamane ki yaad dila di हीरामंडी का ये सीन देख रो पड़ी थीं रेखा; 'हमारे जमाने की याद दिला दी', Web-series Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजBollywood Actress Rekha Cried Heeramandi Richa Chadha Death Scene says tumne hume humare zamane ki yaad dila di

हीरामंडी का ये सीन देख रो पड़ी थीं रेखा; 'हमारे जमाने की याद दिला दी'

पिछले साल संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई थी। इस सीरीज में अली फजल की पत्नी ऋचा चड्ढा भी नजर आई थीं। अब अली फजल ने एक इंटरव्यू में बताया कि ऋचा के किरदार का डेथ सीन देखने के बाद एक्ट्रेस रेखा की आंखों में आंसू थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
हीरामंडी का ये सीन देख रो पड़ी थीं रेखा; 'हमारे जमाने की याद दिला दी'

पिछले साल नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हिरोइनें नजर आई थीं। अली फजल की पत्नी ऋचा चड्ढा भी इस सीरीज का हिस्सा थीं। अली फजल कई मौकों पर हीरामंडी में ऋचा की एक्टिंग की तारीफ कर चुके हैं। अब अली फजल ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा हीरामंडी में ऋचा चड्ढा के डेथ सीन को देखकर भावुक हो गई थीं। 

इमोशनल हो गए थे अली फजल

Galatta Plus के साथ खास बातचीत में अली फजल ने कहा, “वो बहुत शानदार था। मैं एक फैन हूं! ये बहुत दिलचस्प है, मैं प्रीमियर पर था, जहां वो दो एपिसोड्स दिखा रहे थे। तो ठीक उसी एपिसोड्स में उनका किरदारल खत्म होता है। मेरी आंखों में आंसू थे। मुझे लगा ठीक है, शायद यह मेरा पक्षपात है।"

रेखा की आंख में थे आंसू

अली फजल ने आगे बताया, "मैंने अपनी दाहिने तरफ देखा, रेखा जी की आंखों में आंसू थे। उन्होंने उसे (ऋचा) को सबसे अच्छा कॉम्पलिमेंट दिया। उन्होंने कहा तुमने हमें हमारे जमाने की याद दिला दी। मुझे याद है उन्होंने ये कहा था।"

क्या था वो सीन

हीरामंडी में ऋचा चड्ढा ने एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है। उनके किरदार का नाम लज्जो है जो अध्ययन सुमन के किरदार के प्यार में पड़ जाती है। अध्ययन सुमन का किरदार लज्जो के प्यार को ठुकरा देता है जिसके बाद लज्जो एक शराबी बन जाती है। एपिसोड 2 में देखने को मिलता है कि लज्जो एक महफिल में अध्ययन सुमन के किरदार के दोस्तों और मेहमानों के सामने एक परफॉर्मेंस देती है। वहां से वापस आते वक्त दुख से लज्जो की मौत हो जाती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।