Anupama Spoiler Alert in Hindi Aryan Caught with Drugs in Maahi Wedding Anupama Spoiler: आर्यन की जेब से ड्रग्स पकड़ेगी अनुपमा, माही की शादी में होगा जबरदस्त तमाशा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Aryan Caught with Drugs in Maahi Wedding

Anupama Spoiler: आर्यन की जेब से ड्रग्स पकड़ेगी अनुपमा, माही की शादी में होगा जबरदस्त तमाशा

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा देखेगी कि शादी में आर्यन के कुछ दोस्त भी आए हैं जिनके आसपास होने की वजह से वह थोड़ा असहज महसूस कर रहा है। अनुपमा भांप जाएगी कि जरूर दाल में कुछ काला है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: आर्यन की जेब से ड्रग्स पकड़ेगी अनुपमा, माही की शादी में होगा जबरदस्त तमाशा

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल की कहानी में अब धीरे-धीरे आर्यन और माही की शादी का वक्त करीब आ रहा है। बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि जब प्रेम-राही और वसुंधरा कोठारी प्रार्थना और गौतम के तलाक की बात पर लड़ रहे होंगे तभी आर्यन को सीने में जोर का दर्द उठेगा। पूरा परिवार उसको आराम से लिटाएगा और सभी को उसकी फिक्र हो जाएगी। लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं होगा कि यह दर्द किस वजह से उठा है।

आर्यन की शादी पर होगा जबरदस्त ड्रामा?

सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि आर्यन की शादी और फाइनली बारत कृष्ण कुंज पहुंचेगी। खुशियों भरा माहौल होगा और क्या माही, क्या प्रार्थना हर कोई गिले-शिकवे भूलकर इस मौके को एन्जॉय कर रहा होगा। इसी बीच कुछ ऐसा होगा जिसका किसी को कोई अंदाजा नहीं होगा। आर्यन के दोस्त उसके पास आएंगे और उसे ड्रग्स की पुड़िया देकर जाने लगेंगे। आर्यन मना करेगा और कहेगा कि उसने वादा किया है कि नशा नहीं करेगा। लेकिन उसके दोस्त उसे कसम देकर और फुसला कर नशा करने को कहेंगे।

अनुपमा को देख सकपका जाएगा आर्यन

आर्यन भी चुपचाप यह ड्रग्स की पुड़िया छिपा लेगा लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि अनुपमा यह सब नोटिस कर रही है। अनुपमा तेजी से आर्यन की तरफ बढ़ेगी तो वह वहां से मुंह छिपाकर जाने लगेगा, लेकिन तभी अनुपमा उसका हाथ पकड़ लेगी और वह हड़बड़ा जाएगा। अनुपमा इससे पहले कि आर्यन से कुछ कहे, उसके हाथ से ड्रग्स की वह पुड़िया छूटकर नीचे गिर जाएगी। कहानी में आगे क्या होगा? क्या आर्यन और माही की शादी टूट जाएगी? अगर नहीं तो क्या अनुपमा के यह सच सबके सामने लाने पर वसुंधरा फिर एक बार तमाशा करेगी। ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब मिलने अभी बाकी हैं। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।