Anupamaa Review: ‘अनुपमा’ का आज का एपिसोड देख भड़के दर्शक, बोले- ये मुद्दा अब तक गायब क्यों है
Anupamaa Twitter Review: ‘अनुपमा’ में प्रार्थना को इंसाफ दिला रही अनुपमा को देख दर्शक भड़क गए हैं। वे बोल रहे हैं कि अनुपमा कभी इस तरह अनुज के लिए क्यों नहीं लड़ी?

टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि गौतम, तलाक के पेपर्स पर साइन करने से इनकार कर देता है। जब प्रार्थना, अनुपमा और अपने वकील से इस बारे में बात करती है, तो वकील उसे गौतम के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने की सलाह देती हैं। उसी दौरान अनुपमा, प्रार्थना को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन तभी गौतम वहां आकर प्रार्थना को धमकाता है। प्रार्थना इस पूरे वाकये को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेती है। इसके बाद अनुपमा, राही और प्रेम को कॉल करती है और उन्हें प्रार्थना का साथ देने के लिए कहती है।
फूटा दर्शकों का गुस्सा
यह सीन ऑनएयर होने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर फूटा पड़े हैं। उनका कहना है कि अनुपमा हर किसी की मदद करती है, सबके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ती है, लेकिन अनुज के लिए अब तक कुछ नहीं किया गया। सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार ये सवाल उठा रहे हैं कि शो में अब तक ये क्लियर क्यों नहीं किया गया कि अनुज के खिलाफ साजिश हुई थी या उसके साथ असल में क्या हुआ था। दर्शक चाहते थे कि लीप के बाद अनुपमा अपने प्यार अनुज के लिए न्याय की लड़ाई लड़े।
क्या बोल रही है जनता?
एक यूजर्स ने लिखा “हर एपिसोड में अनुज का नाम लेने से अच्छा है कि उसे शो में वापस ही ले आओ।” दूसरे ने लिखा, “अनुपमा ने प्रार्थना को इंसाफ दिलाने की कसम खा ली, लेकिन अनुज को भूल गई?” तीसरे ने लिखा, “अनुज को मारा गया था, ये मुद्दा अब तक गायब क्यों है?” इतना ही नहीं कुछ दर्शक ये भी कह रहे हैं कि हर एपिसोड में अनुज की बात करने से बेहतर है कि अनुज को शो में वापस ले आओ कम से कम टीआरपी तो बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।