Jhanak Upcoming Spoiler Alert Jhanak and her child well Mimi to visit Parashar Village Star Plus Serial Jhanak Spoiler Alert: पराशर के गांव पहुंची अनिरुद्ध की बहन, क्या झनक से होगी मुलाकात?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jhanak Upcoming Spoiler Alert Jhanak and her child well Mimi to visit Parashar Village Star Plus Serial

Jhanak Spoiler Alert: पराशर के गांव पहुंची अनिरुद्ध की बहन, क्या झनक से होगी मुलाकात?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब आप देखेंगे कि शो में मिमी और झनक की मुलाकात होगी। मिमी को देखकर झनक सोच में पड़ जाएगी। वहीं, पराशर झनक से कहेगा कि वो मिमी से बात करे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler Alert: पराशर के गांव पहुंची अनिरुद्ध की बहन, क्या झनक से होगी मुलाकात?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अप्पू दी की मौत हो गई है। अनिरुद्ध और ललॉन का परिवार गम है। झनक को भी अप्पू दीदी की मौत की खबर दी जाती है। अप्पू दीदी के बारे में जानकर झनक बुरी तरह टूट जाती है। पराशर झनक को कहता है कि उसे अकेले समय की जरूरत है और वो वहां से चले जाता है। इधर झनक फिसल जाती है और गिर जाती है। झनक को गिरने के बाद उसे पेट में बहुत दर्द होता है। वो अपने बच्चे को लेकर परेशान हो जाती है।

झनक को लगी चोट

गांवे की महिलाएं झनक को आकर उठाती हैं, लेकिन कनिका कहती है ये गांव के देवता का संकेत है कि झनक का बच्चा यहां जन्म नहीं ले सकता। वो झनक को उठाने से मना कर देती है। पराशर भी झनक को दर्द में देखकर बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है। कनिका उससे कहती है कि वो इतना परेशान क्यों हो रहा है। इस बात पर कनिका और पराशर की बहस हो जाती है।

पराशर के गांव पहुंचेगी अनिरुद्ध की बहन

बाद में, गांव की दाई झनक को देखने आती हैं। वो कहती हैं कि झनक और उसका बच्चा दोनों ठीक हैं। झनक ये बात सुनकर सुकून पाती है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध की बहन पराशर के गांव पहुंचेगी। वो वहां अपने अधिकारियों के साथ गांव के निरक्षण के लिए पहुंचेगी। झनक इस बात से अनजान है कि मिमी अब एक सरकारी अधिकारी बन गई है।

क्या मिमी और झनक की होगी मुलाकात?

इधर पराशर झनक से कहता है कि वो शहर से आई मैडम से बात करे। झनक कहती है कि वो क्यों करे? गांव के तमाम लोग उसे अपराधी मानते हैं। पराशर झनक से कहता है कि गांवे की भलाई के लिए उसे ऐसा करना चाहिए। इतनी देर में झनक की नजर मिमी पर पड़ती है। वो मिमी को देखर सोच में पड़ जाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मिमी और झनक की मुलाकात होगी? क्या मिमी को पता चलेगी झनक की प्रेग्नेंसी की बात?

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।