बॉर्डर 2 में दिखेगा सनी देओल का आइकॉनिक रॉकेट सीन, कंधे पर उठाकर किया दुश्मनों पर हमला
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल में अपनी फिल्म बॉर्डर के लिए एक खास सीन को रीक्रिएट किया है। एक्टर ने बॉर्डर के रॉकेट वाले सीन को दोबारा से बॉर्डर 2 के लिए शूट किया है जो पहले से खास होने वाला है।
फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद सनी देओल बॉर्डर 2 से फैंस को हैरान करने वाले हैं। पिछले कुछ महीनों से एक्टर फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं। अब ताजा खबर की मानें तो इस सीक्वल में, 1997 में आई जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का एक शानदार रॉकेट लॉन्च वाला सीन होने वाला है। आपने फिल्म बॉर्डर में देखा होगा कि जब पाकिस्तान के साथ वॉर होती है तो मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में सनी देओल अपने कंधे पर रॉकेट उठाकर दुश्मनों पर हमला कर देते हैं। ऐसा ही एक ग्रैंड स्तर का सीन बॉर्डर 2 में दिखाया जाएगा।
सनी देओल का सबसे शानदार सीन
ईटाइम्स के मुताबिक बॉर्डर 2 में हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं। इसमें रॉकेट लॉन्च का एक जबरदस्त सीन होने वाला है जो सनी देओल ने परफॉर्म किया है। ये एक तरह से ओरिजिनल फिल्म को श्रद्धांजलि देना होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सनी देओल ने बॉर्डर 2 के सबसे ग्रैंड सीन को शानदार तरीके से शूट कर लिया है। उन्होंने भारी भरकम रॉकेट को अपने कंधे पर ऐसे उठाया जैसे कोई मामूली चीज। ये सीन फिल्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा होने वाला है। फिल्म के लिए सनी देओल ने शिद्दत से काम किया है।
रिलीज
सनी देओल की बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। ये एक इमोशनल और एक्शन से भरपूर फिल्म होगी जिसमें वरुण धवन अहम किरदार निभाते दिखेंगे। वहीं सुनील शेट्टी के बेटे अहान को नए किरदार में देखना मज़ेदार होगा। फिल्म 26 जनवरी 2026 पर रिलीज होगी। इसके अलावा सनी देओल की एक और देशभक्ति फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म की रिलीज का इंतजार हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।