Most Bold Scene swara bhasker veere di wedding controversy जब इस एक्ट्रेस ने दिया था बोल्ड सीन, इंडिया में मचा था बवाल, फॉरेन मीडिया ने लिखा था...., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMost Bold Scene swara bhasker veere di wedding controversy

जब इस एक्ट्रेस ने दिया था बोल्ड सीन, इंडिया में मचा था बवाल, फॉरेन मीडिया ने लिखा था....

Most Bold Scene Ever: आज हम आपको उस बोल्ड सीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने देश में बचाल मचा दिया था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर हुई जमकर ट्रोलिंग हुई थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
जब इस एक्ट्रेस ने दिया था बोल्ड सीन, इंडिया में मचा था बवाल, फॉरेन मीडिया ने लिखा था....

बॉलीवुड में अब बोल्ड सीन कोई नई बात नहीं रही, लेकिन साल 2018 में जब एक एक्ट्रेस ने अपने किरदार के जरिए अपनी सेक्सुअलिटी को खुलकर दिखाया था तब सोशल मीडिया पर ऐसा तूफान आया था कि मानो जैसे पूरी देश की सोच झकझोर दी हो। एक तरफ, उस एक्ट्रेस को इंडिया में ट्राेलिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ, फॉरेन मीडिया भी उनके बारे में लिखने लगी थी।

हम बात कर रहे हैं स्वरा भास्कर  कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की। इस फिल्म में स्वरा ने एक ऐसा सीन दिया था जिसे बॉलीवुड इतिहास का सबसे बोल्ड सीन माना जाता है। इस सीन में स्वरा के किरदार को वाइब्रेटर का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था, जो उस वक्त भारतीय दर्शकों के लिए किसी सांस्कृतिक झटके से कम नहीं था।

फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई थी। कई लोगों ने स्वरा के इस कदम को ‘अश्लील’ और ‘संस्कारी समाज के लिए खतरा’ बताया था। हालांकि, स्वरा ने इस ट्रोलिंग का डटकर सामना किया था और कहा था कि अगर ये सीन कोई पुरुष करता तो किसी को फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब महिला ऐसा करती है, तो लोग चौंक जाते हैं।

इसके उलट, फॉरेन मीडिया ने इस सीन को एक साहसिक और नए जमाने की महिला की आत्म-स्वीकृति के रूप में देखा था। अमेरिका की मशहूर पत्रिका Vogue ने लिखा था, “यह सीन भारतीय सिनेमा की एक बड़ी क्रांति है, जहां फीमेल कैरेक्टर को बिना शर्मिंदगी के अपनी कामुकता को जीते हुए दिखाया गया है।”

फिल्म के निर्माता एकता कपूर और साथी कलाकारों ने भी इस साहस को सलाम किया था और माना था कि इस सीन ने भारतीय फिल्मों में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।