'सिंदूर' रखा जाए सांबा पोस्ट का नाम, BSF ने गिनाए पाक के छक्के छुड़ाने वाली महिला जांबाजों के नाम
BSF ने प्रस्ताव रखा है कि सांबा सेक्टर की पोस्ट का नाम बदलकर सिंदूर कर देना चाहिए। इसके अलावा दो शहीद जवानों के नाम पर अन्य पोस्ट का नामकरण होना चाहिए।

बीएसएफ ने प्रस्ताव रखा है कि सांबा सेक्टर की पोस्ट का नाम 'सिंदूर' रखा जाना चाहिए। इसके अलावा पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए दो जवानों के नाम पर अन्य दो पोस्ट का नामकरण होना चाहिए। जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ आईजी शशांक आनंद ने कहा, 10 मई की सुबह पाकिस्तान के ड्रोन ने हमारी पोस्ट पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उनका सामना किया। इस दौरान एक जवान सब इन्सपेक्टर मोहम्मद इम्तियाज और कॉन्स्टेबल दीपक कुमार शहीद हो गए थे। उन्होंने बताया कि आर्मी के नायक सुनील कुमार के साथ मिलकर दोनों ड्रोन को काउंटर करने की कोशिश कर रहे थे। तभी ड्रोन से बमबारी की वजह से तीनों जवान शहीद हो गए।
आईजी शशांक आनंद ने कहा, हम चाहते हैं कि शहीद होने वाले दोनों जवानों के नाम पर दो पोस्ट के नाम रखे जाएं। वहीं एक सांबा सेक्टर की पोस्ट का नाम सिंदूर कर दिया जाए। उन्होंने उन महिला जवानों की भी जमकर तारीफ की जो ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा थीं। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के समय महिला जवान भी ड्यूटी पर थीं। असिस्टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी, क़न्स्टेबल मंजीत कौर, कॉन्स्टेबल मलकीत कौर, कॉन्स्टेबल ज्योति, कॉन्स्टेबल संपा और कॉन्स्टेबल स्वप्ना और अन्य महिला जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में बड़ा योगदान दिया है।
उन्होंने कहा, हमें अब भी इनपुट मिल रहे हैं कि पाकिस्तानी आतंकी अपने लॉन्च पैड्स और शिविरों में लौट रहे हैं। ऐसे में वे एलओसी से घुसपैठ करने की भी कोशिश करेंगे। बीएसएफ को हमेशा तैयार रहना है। बीएसएफ डीआईजी आरएस पुरा सेक्टर चितर पाल ने कहा कि 9 मई को पाकिस्तान ने हमारी कई पोस्ट को निशान बनाने की कोशिश की थी। आतंकियों ने गावों को भी निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि बीएसएफ के जवानों ने उन्हे मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी कम हुई। हालांकि पाकिस्तान ने ड्रोन ऐक्टिविटी बढ़ा दी। इसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी आतंकियों के लॉन्चपैड ही तबाह कर दिए। उन्होंने कहा, फायरिंग के दौरान पाकिस्तानी सैनिक अपने पोस्ट को छोड़कर भागते नजर आ रहे थे।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक (राजस्थान फ्रंटियर) एमएल गर्ग ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में 413 ड्रोन हमले किए लेकिन उन सभी को भारत की हवाई रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नाकाम कर दिया।
जोधपुर स्थित बीएसएफ मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में गर्ग ने पश्चिमी सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने फलौदी वायुसेना अड्डे सहित राजस्थान के संवेदनशील स्थानों को निशाना बनाया लेकिन सेना ने सटीक समय पर, जहां और जब जरूरत थी जवाब दिया। गर्ग ने कहा कि पाकिस्तान से आने वाली मिसाइलें और ड्रोन खाली नहीं थे लेकिन उनमें से एक भी भारतीय जमीन को नहीं छू सका और न ही वे यहां किसी भी सैन्य या नागरिक ढांचे को नुकसान पहुंचा सके।