108MP कैमरा, NXTPAPER डिस्प्ले और Stylus के साथ आए Alcatel के दो नए फोन, कीमत ₹17,999 से शुरू
Alcatel V3 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है, फोन 2 जून 2025 से Flipkart पर उपलब्ध। ये फोन्स 108MP कैमरा, NXTPAPER डिस्प्ले के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाने को तैयार हैं। जानें कीमत:

Alcatel ने आज 27 मई को भारत में अपनी मोस्टएवेटेड V3 Series 5G स्मार्टफोन लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन को पेश किया हैं जिसमें Alcatel V3 Classic 5G, V3 Pro 5G, और V3 Ultra 5G शामिल हैं। ये मिड-रेंज स्मार्टफोन्स शानदार फीचर्स जैसे 108MP कैमरा, NXTPAPER डिस्प्ले, और Stylus सपोर्ट के साथ आते हैं, जो इन्हें बजट यूज़र्स के लिए आकर्षक बनाते हैं। सभी मॉडल्स MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट द्वारा संचालित हैं और Android 15 पर चलते हैं। V3 Ultra में खास तौर पर NXTPAPER डिस्प्ले और चार डिस्प्ले मोड्स (Regular, Ink Paper, Color Paper, Max Ink) शामिल हैं, जो आंखों के लिए आरामदायक अनुभव प्रदान करते हैं। जानें सभी फोन की कीमत और फीचर्स:
Alcatel V3 सीरीज सेल डेट
Alcatel V3 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स की सेल 2 जून 2025 से Flipkart पर शुरू होगी। फोन को बैंक कार्ड के जरिये 2000 रुपये की छूट पर ख़रीदा जा सकता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Alcatel V3 Pro की कीमत
Alcatel V3 Pro के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को सिर्फ एक मॉडल में लॉन्च किया गया है। फोन को 17,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। फोन को कलर वैरिएंट Matcha Green और Metallic Grey कलर में ख़रीदा जा सकता है।
Alcatel V3 Ultra की कीमत
Alcatel V3 Ultra का हाई-एंड मॉडल दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसका 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट 19,999 रुपये में और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 21,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन Champagne Gold, Hyper Blue, Ocean Grey कलर में उपलब्ध है। आइए अब जानते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।