पति गया काम पर पत्नी ने बेटी को दिया जहर, खुद भी खाया, बच्ची की हालत गंभीर
यूपी के आम लेकर वाराणसी गए व्यापारी से फोन पर विवाद के बाद उसकी पत्नी ने छह साल की बेटी को जहर देकर मारने का प्रयास किया। बाद में खुद भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। वहां से मां को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

यूपी के आम लेकर वाराणसी गए व्यापारी से फोन पर विवाद के बाद उसकी पत्नी ने छह साल की बेटी को जहर देकर मारने का प्रयास किया। बाद में खुद भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। वहां से मां को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बेटी को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां से गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पांच दिन पहले गुरुवार को अभी देहात कोतवाली क्षेत्र के देवघाट स्थित सई नदी पुल से 14 माह की बेटी को नीचे फेंकने वाली महिला को जेल भेजने का मामला चर्चा में है।
सोमवार को लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बावली में अमित सिंह की छह साल की बेटी मोहिनी को उसकी मां कल्पना सिंह ने ही जहरीला पदार्थ खिला दिया। कल्पना ने बाद में खुद भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को लालगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहां से इलाज के बाद कल्पना को डिस्चार्ज कर दिया गया। बेटी मोहिनी की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया।
यहां डॉक्टरों ने पेट का पानी निकालने का प्रयास किया लेकिन हालत बिगड़ने लगी तो प्रयागराज रेफर कर दिया गया। साथ आए लोगों ने बताया कि पति अमित दूसरे बाग खरीदकर आम बेचता है। वह सोमवार सुबह आम लेकर वाराणसी चला गया। फोन पर पत्नी से कुछ बातचीत हुई। इसके बाद पत्नी ने घर में रखी आम के कीड़े मारने की दवा बेटी को खिलाने के बाद खुद भी खा लिया।
इलाके में चर्चा, आर्थिक तंगी बनी वजह
बेटी को खिलाने के बाद कल्पना के खुद भी जहरीला पदार्थ खाने का मामला इलाके में चर्चा में रहा। चर्चा के अनुसार अमित सिंह आर्थिक रूप से कमजोर है। दूसरे के आम का बाग उधार खरीदकर उसे बेचने के बाद रुपये देता है। सोमवार को वह आम लेकर चला गया तो कुछ जरूरतों को लेकर ही पत्नी से फोन पर झड़प हो गई। इसी कारण उसने बेटी को जहर खिलाने के बाद खुद भी खा लिया।