Jharkhand s Indigenous Community Demands Sarna Religion Code Amidst BJP s Neglect झामुमो ने किया धरना प्रदर्शन, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsJharkhand s Indigenous Community Demands Sarna Religion Code Amidst BJP s Neglect

झामुमो ने किया धरना प्रदर्शन

चाईबासा में झामुमो ने 27 मई को सरना/आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर इस मांग को नजरअंदाज कर रही है। आदिवासियों ने इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 27 May 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
झामुमो ने किया धरना प्रदर्शन

चाईबासा। सरना/आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर 27 मई को झामुमो ने चाईबासा मे पुराना उपायुक्त कर्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि आदिवासियों की वर्षों पुरानी मांग सरना -आदिवासी धर्म कोड को केन्द्र की भाजपा सरकार जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है । श्री देवगम ने का कि केंद्र सरकार देश ने देश में जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है लेकिन आदिवासियों की वर्षों पुरानी मांग सरना धर्म कोड की मांग को जानबूझकर अनदेखा कर रहा है । झारखंड में आदिवासियों ने वषों से अपना सरना धर्म कोड को लेकर लगातार आंदोलन होता आ रहा है, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए 05 वर्ष पूर्व सरना -आदिवासी धर्म कोड विधेयक को झारखंड विधानसभा से पारित कराकर राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा था ।

पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी केंद्र की भाजपा सरकार अब तक इस ज्वलंत मुद्दे पर विचार नहीं कर आदिवासियों को धोखा देने का कार्य कर रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।