चाकुलिया: अपनी जान जोखिम में डाल जंगली हाथियों से खिलवाड़ कर रहे हैं युवा
चाकुलिया में युवा और बच्चे जंगली हाथियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वे हाथियों पर पत्थर फेंकते हैं, जिससे हाथी उग्र हो जाते हैं। वन विभाग ने सावधान रहने की अपील की है, लेकिन युवा इसे गंभीरता से नहीं...
चाकुलिया: चाकुलिया में अपनी जान को जोखिम में डालकर युवा जंगली हाथियों से खिलवाड़ कर रहे हैं। युवा और बच्चे हाथियों पर पत्थर फेंक रहे हैं और हाथी उन्हें मारने के लिए खदेड़ रहे हैं। यहां के हवाई पट्टी क्षेत्र में अक्सर युवाओं को हाथियों पर पत्थर फेंकते देखा जा सकता है। हालांकि वन विभाग हाथियों से सावधान रहने और छेड़छाड़ नहीं करने की अपील कर रहा है। परंतु युवा इसके उलट काम कर रहे हैं। हाथियों को खिलौना समझ कर खेल कर रहे हैं। ऐसे में हाथी उग्र होकर उन्हें मारने के लिए खदेड़ते हैं। विगत 26 मई को हवाई पट्टी क्षेत्र में नहर के किनारे एक विशालकाय दंतेल हाथी पर युवाओं को पत्थर फेंकते देखा गया।
हाथियों का वीडियो बनाने के लिए भी युवा हाथियों से खिलवाड़ कर रहे हैं। हाथियों से खिलवाड़ करने के इस खेल में हाथी उग्र होकर कभी भी किसी की जान ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।