होमगार्ड भर्ती में इंट्री को लेकर सख्ती
भागलपुर में 666 होमगार्ड पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के 9वें दिन मंगलवार को 1000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 1400 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से कई अनुपस्थित रहे। क्वालिफाइंग दौड़...

भागलपुर। जिला में 666 रिक्त होमगार्ड जवानों के पद के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के 9वें दिन यानी मंगलवार को एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। बता दें कि मंगलवार को भी फॉर्म भरने वाले 1400 अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें से कई अभ्यर्थी अनुपस्थित भी रहे। सुबह आयोजित क्वालिफाइंग दौड और हाईट-चेस्ट माप के बाद दो सौ से अधिक अभ्यर्थियों को स्कोरिंग राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। जहां दोपहर तक हाई जंप, लांग जंप और गोला फेंक स्पर्धा का आयोजन किया जाता रहा। उक्त सारी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच भी करायी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।