Fusion Finance share may down up to 155 rupees after 65 drop from peak ₹155 तक टूट सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट भी अलर्ट, 4 ने कहा - बेच दो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fusion Finance share may down up to 155 rupees after 65 drop from peak

₹155 तक टूट सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट भी अलर्ट, 4 ने कहा - बेच दो

सीएलएसए ने इस शेयर को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और प्रति शेयर ₹155 का टारगेट प्राइस रखा है। पिछले सत्र में शेयर ₹172.17 पर बंद हुआ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
₹155 तक टूट सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट भी अलर्ट, 4 ने कहा - बेच दो

Fusion Finance share: फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 27 मई को गिरावट आई। कंपनी के शेयर आज 172 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक निगेटिव खबर है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने स्टॉक में लगभग 10% की गिरावट का अनुमान लगाया है। सीएलएसए ने इस शेयर को "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग दी है और प्रति शेयर ₹155 का टारगेट प्राइस रखा है। पिछले सत्र में शेयर ₹172.17 पर बंद हुआ था।

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने कहा कि फ्यूजन फाइनेंस प्रबंधन ने संकेत दिया है कि वह वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के बाद ही पूरे साल की बढ़ोतरी पर बेहतर स्पष्टता देगा। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि जून तिमाही में डिस्ट्रिब्यूशन की प्रवृत्ति मार्च तिमाही के समान होगी। फ्यूजन फाइनेंस का प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 96.5% पर बना हुआ है, जबकि इसका स्टेज-3 पूल कंपनी के प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) का 7.9% है। सीएलएसए ने अपने नोट में जिक्र किया कि पिछली दो तिमाहियों में फ्यूजन फाइनेंस की स्लिपेज उसके प्रतिद्वंद्वी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के 11% से थोड़ी अधिक रही है। हालांकि, ब्रोकरेज के अनुसार, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के समग्र आंकड़े की तुलना में इसके राइट-ऑफ तीन गुना अधिक रहे हैं। फिलहाल, CLSA फ्यूजन फाइनेंस के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि वित्तीय वर्ष 2026 के लिए 7% की दर से वृद्धि हो और क्रेडिट लागत 6% पर बनी रहे। सफल राइट्स इश्यू ब्रोकरेज को कुछ राहत प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:एक बार फिर फ्री शेयर देने जा रही यह कंपनी, ₹60 से कम का है शेयर
ये भी पढ़ें:डिफेंस शेयर को खरीदने की लूट, 12% चढ़ गया शेयर, ₹155 पर आया भाव, कल है बड़ा दिन

अन्य एनालिस्ट की रेटिंग

स्टॉक पर कवरेज करने वाले 10 विश्लेषकों में से केवल दो ने 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि चार ने क्रमशः 'होल्ड' और 'सेल' रेटिंग दी है। फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 27 मई को लगभग 1% की गिरावट आई, जो ₹170.55 प्रति शेयर के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। पिछले छह महीनों में शेयर में 2.5% की गिरावट आई है। शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹490 से 65% नीचे है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।