operation sindoor on camera so that no one ask proof pm modi इस बार कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी, ताकि कोई सबूत ना मांगे: मुस्कान के साथ बोले PM मोदी, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़operation sindoor on camera so that no one ask proof pm modi

इस बार कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी, ताकि कोई सबूत ना मांगे: मुस्कान के साथ बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 22 मिनट में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी गई ताकि कोई सबूत ना मांगे।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, गांधीनगरTue, 27 May 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
इस बार कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी, ताकि कोई सबूत ना मांगे: मुस्कान के साथ बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की धरती से एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर उसकी करतूतों को उजागर करते हुए कहा कि वह भारत के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है और इसका जवाब उसी तरह दिया जाएगा। पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन विपक्षी नेताओं पर तंज भी कसे जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरकार से सबूत मांग लिए थे। पीएम ने कहा कि इस बार कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी गई थी।

प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 22 मिनट में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी गई ताकि कोई सबूत ना मांगे। पीएम ने कहा, ‘6 मई के बाद जो दृश्य देखे गए उसके बाद हम इसे प्रॉक्सी वॉर कहने की गलती नहीं कर सकते। इसका कारण है जब आतंकवाद के 9 ठिकाने तय करके 22 मिनट में उनको ध्वस्त कर दिया।’ पीएम ने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा, 'इस बार तो सब कैमरे के सामने किया, सारी व्यवस्था रखा, ताकि कोई हमारे घर में सबूत ना मांगे, अब हमें सबूत नहीं देना पड़ रहा है। उधर वाला दे रहा है।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जब युद्ध की नौबत आई तीनों बार भारत की सैन्य शक्ति ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। पाकिस्तान समझ गया लड़ाई में वह भारत से जीत नहीं सकते और इसलिए उसने प्रॉक्सी वॉर शुरू किया। सैन्य प्रशिक्षण होता है, सैन्य प्रशिक्षित आतंकवादी भारत भेजे जाते हैं और निर्दोष निहत्थे लोग, कोई यात्रा करने गया है कोई बस में जा रहा है, कोई होटल में बैठा है, कोई पर्यटक बनके जा रहा है, जहां मौका मिला मारते रहे, मारते रहे, हम सहते रहे, आप बताइए क्या यह सहना चाहिए, क्या गोली का जवाब गोले से देना चाहिए, ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए, कांटें को जड़ मूल से उखाड़ देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।