AI वीडियो में ट्रंप को देख झांसे में आया कर्नाटक का वकील, स्कीम के नाम पर लाखों की चपत
कर्नाटक के एक वकील से लाखों की धोखाधड़ी हुई है। ठगों ने डोनाल्ड ट्रंप की स्कीम बताकर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए। वकील को ठगने के लिए एआई वीडियो का भी इस्तेमाल हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर कर्नाटक के एक वकील से लाखों की धोखाधड़ी हो गई। ठगों ने एक फर्जी निवेश योजना का लालच देकर पीड़ित को लगभग ₹6 लाख का चूना लगा दिया। हैरानी की बात यह है कि इस स्कीम का प्रचार AI से तैयार किए गए एक फर्जी वीडियो के जरिए किया गया था, जिसमें "ट्रंप" खुद निवेश के बदले भारी मुनाफा देने का दावा कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित वकील ने 6 मई को हावेरी सेंट्रल क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जनवरी में उन्होंने यूट्यूब पर “Donald Trump Hotel Rentals” नामक एक वीडियो देखा, जिसमें बताया गया कि अगर वह एक खास मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उसमें निवेश करेंगे, तो उन्हें 3% दैनिक रिटर्न मिलेगा।
ठगों से कैसे दिया झांसा
शुरुआत में ₹1500 निवेश करने पर वकील को कुछ रिटर्न मिला, जिससे उसका भरोसा बढ़ा। इसके बाद उन्होंने 25 जनवरी से 4 अप्रैल के बीच ₹5,93,240 विभिन्न बैंक खातों, यूपीआई और डिजिटल वॉलेट्स के ज़रिए भेज दिए। लेकिन कुछ समय बाद न रिटर्न मिला, न पैसा वापस आया।
पुलिस की जांच में क्या निकला
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पूरा मामला फर्जी लिंक और AI वीडियो के जरिए ठगी का है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, जहां पैसा ट्रांसफर किया गया था उस बैंक खाते से ₹1.5 लाख की राशि फ्रीज़ कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील करते हुए कहा, “ट्रंप होटल रेंटल जैसी स्कीम के नाम पर पूरे देश में करोड़ों रुपये की ठगी हो चुकी है। आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और लालच में न आएं।”