women elderly girl students no need to go to police station complaints cyber crime will be registered at pink booth महिलाओं, बुजुर्गों और छात्राओं को अब थाने जाने की जरूरत नहीं, पिंक बूथ पर ही हो जाएगा ये काम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswomen elderly girl students no need to go to police station complaints cyber crime will be registered at pink booth

महिलाओं, बुजुर्गों और छात्राओं को अब थाने जाने की जरूरत नहीं, पिंक बूथ पर ही हो जाएगा ये काम

अब सभी पिंक बूथ गूगल मैप पर भी हैं। अगर कोई पीड़ित महिला या बुजुर्ग अपने नजदीकी पिंक बूथ की लोकेशन सर्च करेगा तो गूगल मैप वहां तक पहुंचने का रास्ता बताएगा। ACP महिला अपराध सौम्या पांडेय को नोडल बनाया गया है। शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पीड़ितों को तत्काल कागज और पेन वहीं मुहैया कराया जाएगा।

Ajay Singh अनुज सिंह, लखनऊTue, 27 May 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं, बुजुर्गों और छात्राओं को अब थाने जाने की जरूरत नहीं, पिंक बूथ पर ही हो जाएगा ये काम

साइबर अपराधियों की शिकार महिलाओं, बुजुर्गों और छात्राओं को अब थाने जाने की जरूरत नहीं है। वे किसी भी नजदीकी पिंक बूथ पर पहुंचकर अपनी शिकायत वहां तैनात पिंक बूथ ऑफिसर (साइबर एक्सपर्ट) के पास दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए शहर के 85 और ग्रामीण इलाके के 14 बूथों पर 133 पिंक बूथ ऑफिसर की तैनाती कर दी गई है।

अब सभी पिंक बूथ गूगल मैप पर भी हैं। अगर कोई पीड़ित महिला या बुजुर्ग अपने नजदीकी पिंक बूथ की लोकेशन सर्च करेगा तो गूगल मैप वहां तक पहुंचने का रास्ता बताएगा। एसीपी महिला अपराध सौम्या पांडेय को नोडल बनाया गया है। शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पीड़ितों को तत्काल कागज और पेन वहीं मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही बूथ में बैठी पिंक बूथ ऑफिसर को साइबर फ्राड होने पर तत्काल उनकी शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज करानी होगी।

ये भी पढ़ें:सिपाही पत्नी की डांट से बचने के लिए पति ने कर दिया क्राइम, दूसरी महिला से ली

कुल 99 पिंक बूथों पर यह व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर पिंक बूथ ऑफीसर को वहीं से संबंधित थाने को प्रार्थनापत्र देकर पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हें एफआईआर की काफी भी देनी होगी। यह नई व्यवस्था पिंक बूथ में की गई है। दरअसल सोशल मीडिया अकाउंट हैक होना, फोटो को अश्लील बनाकर वायरल करना समेत कई अन्य तरह के साइबर अपराध होते हैं। महिलाएं साइबर क्राइम सेल और थानों में जाकर अपनी बात पूरी तरह से कह नहीं पाती थीं।

23 पिंक बूथ खुलेंगे रात 11 बजे तक

आधी आबादी की सुरक्षा के दृष्टिगत 23 पिंक बूथों के खुलने की व्यवस्था रात 11 बजे तक की गई है। यह सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक प्रति दिन खुलेंगे। इन बूथों में भूतनाथ मार्केट, मुंशी पुलिया चौराहा, पकरी पुल, चंदन नगर, आलमबाग बस अड्डा, पत्रकारपुरम चौराहा, पीजीआई गेट, वेव माल, रूमी गेट, मेडिकल कॉलेज, सतखंडा, अवध चौराहा, डालीगंज, हाईडिल चौराहा, अंसल स्क्वायर, स्कूटर इंडिया, चारबाग रेलवे स्टेशन, चारबाग बस स्टेशन, 1090 चौराहा, नेशनल पीजी कॉलेज, नीरा हॉस्पिटल, पुरनियां, अजीज नगर।

ये भी पढ़ें:क्वेश्चन पेपर में मेरठ का नीला ड्रम कांड, यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पूछा सवाल

कहां कितने बूथ

शहर में कुल पिंक बूथ 99

ग्रामीण क्षेत्र 14

शहरी क्षेत्र 85

संवेदनशील 19

चार पहिया पिंक व्हीकल 10

दो पहिया पिंक स्कूटी 100

क्या बोली पुलिस

गोरखपुर में एसीपी महिला अपराध सौम्या पांडेय ने कहा कि महिला सुरक्षा, समृद्धि की गारंटी लखनऊ पुलिस की पहल का हिस्सा है। पिंक बूथों को सशक्त बनाया गया है। महिलाएं बिना झिझके अपनी शिकायतें दर्ज कराएं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |