UP Agra 53 Year old man raped 10 year old girl in hospital left her alone in room 53 साल के अधेड़ ने 10 साल की बच्ची से अस्पताल में किया रेप, मासूम को पीछे कमरे में छोड़ भागा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra 53 Year old man raped 10 year old girl in hospital left her alone in room

53 साल के अधेड़ ने 10 साल की बच्ची से अस्पताल में किया रेप, मासूम को पीछे कमरे में छोड़ भागा

यूपी के आगरा में फतेहाबाद कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती बीमार दादी को देखने आई दस वर्षीय बच्ची से पास ही बने कमरे में परिचित अधेड़ ने रेप किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, आगराTue, 27 May 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
53 साल के अधेड़ ने 10 साल की बच्ची से अस्पताल में किया रेप, मासूम को पीछे कमरे में छोड़ भागा

यूपी के आगरा में फतेहाबाद कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती बीमार दादी को देखने आई दस वर्षीय बच्ची से पास ही बने कमरे में परिचित अधेड़ ने रेप किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। थाना निबोहरा क्षेत्र के रहने वाले युवक ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि फतेहाबाद के एक अस्पताल में उसकी वृद्ध मां का इलाज चल रहा था। भाई के साथ उसकी 10 वर्षीय पुत्री खाना लेकर अपनी दादी को देखने आई थी।

बताया जा रहा है कि अस्पताल के पीछे ही एक कमरा बना हुआ है। बेटी भाई के साथ वहां जमीन पर सो रही थी। इस बीच मौका पाकर रात्रि में लक्ष्मी नारायण (53) पुत्र स्व. खुशीराम वहां आ गया। उसने बच्ची से दुराचार की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के पिता ने बताया कि बच्ची के शोर मचाने पर हम सभी परिजन मौके पर पहुंचे। तव अधेड़ भाग गया। बच्ची ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई।

ये भी पढ़ें:15 लाख रुपये के हीरे खरीदकर लगाया चूना, पहले की पेमेंट फिर ऐसे रोक दी रकम

पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू की। तहरीर पर पोस्को और दुराचार की धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीनारायण को मुखबिर की सूचना पर निबोहरा अंडरपास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

पीड़ित परिवार का परिचित है आरोपी

बच्ची के साथ दुराचार की वारदात को अंजाम देने वाला अधेड़ पीड़ित परिवार का परिचित है। उसने ही बच्ची की दादी को इस अस्पताल में भर्ती कराया था। उसको जानकारी थी कि बच्ची अस्पताल के पीछे बने कमरे में सो रही है। इसी का फायदा उठाकर उसने बच्ची के साथ रेप किया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |