Defence stock Apollo Micro Systems share surges 12 percent stock price 155 rupees डिफेंस शेयर को खरीदने की मची लूट, 12% चढ़ गया शेयर, ₹155 पर आया भाव, कल है बड़ा दिन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence stock Apollo Micro Systems share surges 12 percent stock price 155 rupees

डिफेंस शेयर को खरीदने की मची लूट, 12% चढ़ गया शेयर, ₹155 पर आया भाव, कल है बड़ा दिन

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 12% तक चढ़कर 155.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
डिफेंस शेयर को खरीदने की मची लूट, 12% चढ़ गया शेयर, ₹155 पर आया भाव, कल है बड़ा दिन

Defence Stock: बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 12% तक चढ़कर 155.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले इसका बंद प्राइस 138.80 रुपये था। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे और आने वाले दिनों में डिविडेंड को लेकर होने वाली एक बैठक है। दरअसल, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने कहा कि शेयरधारकों को डिविडेंड की सिफारिश के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 28 मई (बुधवार) को बोर्ड की बैठक होनी है। फाइलिंग में कहा गया है, "वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर अंतिम डिविडेंड की सिफारिश पर विचार करने के लिए।"

मार्च तिमाही के नतीजे

मार्च तिमाही में डिफेंस कंपनी ने समेकित PAT में 8 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12.9 करोड़ रुपये की तुलना में 13.9 करोड़ रुपये थी। कंपनी के रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 135.4 करोड़ रुपये की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़कर 161.7 करोड़ रुपये हो गया। रिपोर्टिंग तीन महीने की तिमाही के लिए EBITDA 35.9 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में 28.7 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत अधिक है। EBITDA मार्जिन 500 बीपीएस बढ़कर 22 प्रतिशत हो गया। तिमाही के लिए लाभ मार्जिन 9 प्रतिशत रहा। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने पीएटी में 81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष के 31.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 56.3 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने रिपोर्टिंग वित्त वर्ष में 561 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो वित्त वर्ष 2024 में 371.6 करोड़ रुपये से 51 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:5150 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई नहीं कर पाई कंपनी! टेंडर कैंसिल, शेयर क्रैश
ये भी पढ़ें:₹2671 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री! बड़ी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में प्रमोटर्स

कंपनी के शेयरों के हाल

पिछले एक साल में स्मॉलकैप डिफेंस स्टॉक ने 40 फीसदी तक का सकारात्मक रिटर्न दिया है। 2, 3 और 5 साल में डिफेंस स्टॉक ने क्रमशः 309 फीसदी, 1066 फीसदी और 1584 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 157 रुपये से 88.10 रुपये है। हैदराबाद स्थित अपोलो माइक्रो सिस्टम्स एक इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैकेनिकल और इंजीनियरिंग डिजाइन, विनिर्माण और आपूर्ति कंपनी है। यह बुनियादी ढांचे, परिवहन, रेलवे और अन्य सहित अन्य क्षेत्रों को पूरा करती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।