Jharkhand palamu naxal commander shot dead in encounter another bounty of 15 lakh also injured झारखंड के पलामू में ढेर हुआ नक्सली कमांडर,15 लाख का इनामी भी पकड़ा गया, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand palamu naxal commander shot dead in encounter another bounty of 15 lakh also injured

झारखंड के पलामू में ढेर हुआ नक्सली कमांडर,15 लाख का इनामी भी पकड़ा गया

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य माओवादी नितेश यादव को गोली लगी है और उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। रमेश ने हालांकि कहा कि इसकी अभी पुष्टि की जानी है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, पलामू, भाषाTue, 27 May 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड के पलामू में ढेर हुआ नक्सली कमांडर,15 लाख का इनामी भी पकड़ा गया

झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (CPI-M) का एक कमांडर मारा गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में 15 लाख रुपये का एक अन्य माओवादी इनामी घायल हुआ है। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान एक ‘सेल्फ लोडिंग राइफल’ (एसएलआर) समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्रों की सीमा के बीच सीताचुआं इलाके के पास सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक वाई एस रमेश ने पीटीआई से कहा,‘‘पलामू में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ के बाद भाकपा (माओवादी) के एक सदस्य का शव बरामद किया गया है। पहचान की प्रक्रिया जारी है।’’बाद में, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह शव शीर्ष माओवादी कमांडर तुलसी भुइयां का है।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य माओवादी नितेश यादव को गोली लगी है और उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। रमेश ने हालांकि कहा कि इसकी अभी पुष्टि की जानी है।