3 करोड़ रुपये से 54 करोड़ रुपये पहुंचा मुनाफा, कमजोर बाजार में भी रॉकेट बने कंपनी के शेयर
श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को करीब 9% की तेजी के साथ 739.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी को 54.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में 3.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को करीब 9 पर्सेंट के उछाल के साथ 739.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। चौथी तिमाही में श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा कई गुना बढ़ा है और उसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। एक महीने में कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 980 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 516.70 रुपये है।
कई गुना बढ़ा कंपनी का मुनाफा
चौथी तिमाही में श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा कई गुना बढ़ा है। कंपनी को चौथी तिमाही में 54.61 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 3.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर की टोटल इनकम बढ़कर 592.60 करोड़ रुपये पहुंच गई है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की टोटल इनकम 475.38 करोड़ रुपये थी। अगर पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 267.89 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 में श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा 172.03 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की टोटल इनकम 2661.28 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की टोटल इनकम 2215.98 करोड़ रुपये थी।
795% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले पांच साल में 795 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 29 मई 2020 को 81.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मई 2025 को 739.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में 557 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 210 पर्सेंट उछले हैं। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 11 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।