kec profit jumped 76 percent investors rejoiced with dividend announcement share rose 7 percent कंपनी का मुनाफा 76% उछला, डिविडेंड के ऐलान से झूमे निवेशक, शेयर 7% चढ़ा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़kec profit jumped 76 percent investors rejoiced with dividend announcement share rose 7 percent

कंपनी का मुनाफा 76% उछला, डिविडेंड के ऐलान से झूमे निवेशक, शेयर 7% चढ़ा

नए ऑर्डर, मजबूत नतीजे और डिविडेंड की घोषणा ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। अगर आपके पास KEC के शेयर हैं, तो यह खबर आपके लिए दोगुनी खुशी की है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
कंपनी का मुनाफा 76% उछला, डिविडेंड के ऐलान से झूमे निवेशक, शेयर 7% चढ़ा

आज शेयर बाजार में KEC इंटरनेशनल के शेयर की कीमत सुबह के कारोबार में 7% से अधिक चढ़ गई। यह उछाल कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड की घोषणा के बाद देखा। अगर आपके पास यह शेयर है, तो यह खबर आपके लिए और भी खास है।

Q4 नतीजों में जबरदस्त उछाल

मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76% बढ़कर ₹268 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी समय ₹152 करोड़ था। EBITDA ) भी 39% बढ़कर ₹539 करोड़ हुआ, जबकि पिछले साल यह ₹388 करोड़ था। मार्जिन में सुधार 6.3% से बढ़कर 7.8% हुआ। आमदनी 11.46% बढ़कर ₹6,872 करोड़ पहुंची, जो पिछले साल ₹6,165 करोड़ थी।

ऑर्डर बुक ने बढ़ाई उम्मीदें

FY25 में कंपनी को ₹24,689 करोड़ के नए ऑर्डर मिले, जो पिछले साल से 36% अध है। FY26 में अब तक ₹2,000 करोड़ से अधिक के ऑर्डर हासिल किए गए हैं। 31 मार्च 2025 तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक ₹33,398 करोड़ का है। वर्तमान ऑर्डर और L1 पोजीशन मिलाकर यह रकम ₹40,000 करोड़ के पार पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:आरबीआई कैसे कमाता है मुनाफा, सरकार को रिकॉर्ड ₹2.69 लाख करोड़ का दिया डिविडेंड
ये भी पढ़ें:20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, भाव ₹100 से कम

शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड

कंपनी ने मार्च 2025 के सालाना नतीजों के बाद ₹5.50 प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। यह शेयर के फेस वैल्यू (₹2 प्रति शेयर) का 275% है। इसे अगली आम बैठक में मंजूरी मिलेगी।

शेयर की कीमत में उछाल

आज BSE पर KEC का शेयर ₹895.95 के भाव से खुला, जो कल के भाव से 4% ऊपर था। कारोबार दौरान यह शेयर ₹927 के उच्च स्तर तक पहुंच गया, यानी 7% से ज्यादा की बढ़त थी।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।