when and where will the banks remain closed in June there will be a long weekend on bakrid Bank Holiday June 2025: जून में कब-कब और कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद, बकरीद पर मिलेगा लॉन्ग वीकेंड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़when and where will the banks remain closed in June there will be a long weekend on bakrid

Bank Holiday June 2025: जून में कब-कब और कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद, बकरीद पर मिलेगा लॉन्ग वीकेंड

Bank Holiday June 2025: जून 2025 में बैंकों के लिए कुल 12 अवकाश होंगे, जिनमें बकरीद जैसे त्योहार, क्षेत्रीय उत्सव और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं। सभी सार्वजनिक और निजी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार तथा हर रविवार को बंद रहेंगे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
Bank Holiday June 2025: जून में कब-कब और कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद, बकरीद पर मिलेगा लॉन्ग वीकेंड

Bank Holiday June 2025: जून 2025 में बैंकों के लिए कुल 12 अवकाश होंगे, जिनमें बकरीद जैसे त्योहार, क्षेत्रीय उत्सव और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं। सभी सार्वजनिक और निजी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार तथा हर रविवार को बंद रहेंगे। RBI और राज्य सरकारें राष्ट्रीय-क्षेत्रीय त्योहारों, धार्मिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आधार पर छुट्टियों की सूची जारी करती हैं। राज्यवार अंतर हो सकते हैं, इसलिए स्थानीय बैंक शाखा से पुष्टि करना उचित रहेगा।

जून 2025 में बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट

1. 1 जून (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश (सभी बैंक बंद)।

2. 6 जून (शुक्रवार) : ईद-उल-अधा (बकरीद) : केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।

3. 7 जून (शनिवार) : बकरीद (पूरे भारत में बैंक बंद)।

4. 8 जून (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश।

5. 11 जून (बुधवार) : संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा : सिक्किम (गंगटोक) और हिमाचल प्रदेश (शिमला) में बैंक बंद।

6. 14 जून (शनिवार) : दूसरा शनिवार (सभी बैंक बंद)।

7. 15 जून (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश।

8. 22 जून (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश।

9. 27 जून (शुक्रवार) : रथयात्रा : ओडिशा (भुवनेश्वर) और मणिपुर (इंफाल) में बैंक बंद।

10. 28 जून (शनिवार) : चौथा शनिवार (सभी बैंक बंद)।

11. 29 जून (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश।

12. 30 जून (सोमवार) : रेम्ना नी : मिजोरम (आइजोल) में बैंक बंद।

बकरीद का लॉन्ग वीकेंड?

केरल में 6 जून (शुक्रवार) को बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 7 जून (शनिवार) को पूरे देश में और 8 जून (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण केरल के लोगों को तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड मिलेगा ।

बैंक बंद होने पर क्या करें?

ऑनलाइन/मोबाइल बैंकिंग का उपयोग जारी रख सकते हैं (तकनीकी समस्या न होने तक)। नकदी की जरूरत होने पर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। चेक या प्रॉमिसरी नोट से जुड़े लेन-देन छुट्टियों के दिन नहीं होंगे, क्योंकि यह नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत लागू होता है ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।