नोएडा मेट्रो में सफर संग रोजगार का मौका, एक्वा लाइन के इन 7 स्टेशनों पर खोल सकेंगे दुकान
नोएडा मेट्रो अब सफर के साथ रोजगार शुरू करने का भी मौका दे रही है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने एक्वा मेट्रो लाइन के सात स्टेशनों पर व्यावसायिक स्थान (दुकान) की योजना निकाली है। इनमें 33 से 315 वर्ग मीटर तक की जगह है।

नोएडा मेट्रो अब सफर के साथ रोजगार शुरू करने का भी मौका दे रही है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने एक्वा मेट्रो लाइन के सात स्टेशनों पर व्यावसायिक स्थान (दुकान) की योजना निकाली है। इनमें 33 से 315 वर्ग मीटर तक की जगह है। योजना से जुड़ी पूरी जानकारी एनएमआरसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-51 और सेक्टर-76 स्टेशन पर 33-33, सेक्टर अल्फा वन स्टेशन पर 75 और ग्रेटर नोएडा, ग्रेनो प्राधिकरण दफ्तर के मेट्रो स्टेशन पर 64 वर्ग मीटर व्यावासायिक स्थान उपलब्ध है। इनके लिए 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन पर चार स्थान देने की योजना निकाली गई है। फर्स्ट फ्लोर पर 26 वर्ग मीटर, सेकेंड फ्लोर पर 172 वर्ग मीटर, कॉनकोर्स के लेवल वन पर 315 और लेवल टू पर 232 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध है।
अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन पर 226 और डिपो मेट्रो स्टेशन पर 106 वर्ग मीटर स्थान उपलब्ध है। सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन पर बड़े व्यावसायिक हिस्से को भी देने की योजना है। इस स्टेशन पर अलग-अलग तल पर 610, 845 और 1530 वर्ग मीटर स्थान उपलब्ध है। इस योजना में भी 15 मई तक आवेदन किया जा सकता है।
क्योस्क लेने का भी अवसर
एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इन बड़े व्यावसायिक हिस्सों के अलावा आम लोगों के लिए भी स्टेशनों पर क्योस्क की योजना चल रही है। इनमें सात से लेकर 10 वर्ग मीटर तक के क्योस्क हैं। पांच वर्ग मीटर तक की वेंडिंग मशीन भी स्टेशनों पर लगा सकते हैं।