हमीरपुर में सोने-चांदी के गहने और कैश से भरा बैग ले उड़े टप्पेबाज
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े दो युवक सराफा व्यापारी का सोने-चांदी
हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े दो युवक सराफा व्यापारी का सोने-चांदी के गहनों और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिला है।
मौदहा कस्बे के पुराना बस स्टैंड के निकट मराठीपुरा मोहल्ला निवासी मनोज सोनी की सराफा की दुकान है। मनोज मंगलवार की सुबह 11 बजे दुकान खोलने पहुंचा। शटर उठाकर कुर्सी बाहर रखी और झाड़ू लगाने लगा। दुकान में ही उसने सोने-चांदी के गहनों और 13 हजार रुपए कैश से भरा बैग काउंटर पर रख दिया। इतने में एक युवक आया और दुकान के बाहर रखी कुर्सी उठाकर आगे बढ़ गया। मनोज इससे बेखबर झाड़ू लगाता रहा, तभी दूसरे युवक ने मनोज के पास पहुंचकर बताया कि कोई तुम्हारी कुर्सी उठाकर लिए जा रहा है। इतने में मनोज का ध्यान कुर्सी ले जाने वाले की तरफ गया और वो उसकी तरफ आगे जैसे ही आगे बढ़ा वैसे ही सूचना देने वाले युवक ने उसका गहने और कैश से भरा बैग पार कर दिया। दूसरा युवक कुर्सी दूर रखकर ओझल हो गया। दुकान वापस लौटे मनोज ने बैग गायब देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोर-शराबा करने पर आसपास के दुकानदार जमा हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मनोज के अनुसार बैग में सोने के 150 ग्राम और चांदी के पांच किलो वजन के गहनों के साथ ही 13 हजार रुपए कैश रखा था। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। अभी तक दोनों टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।