big change in gold rate today just before akshaya tritiya check latest rates अक्षय तृतीया से ठीक पहले आज सोने के रेट में बड़ा बदलाव, चेक करें लेटेस्ट भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big change in gold rate today just before akshaya tritiya check latest rates

अक्षय तृतीया से ठीक पहले आज सोने के रेट में बड़ा बदलाव, चेक करें लेटेस्ट भाव

Gold Price Today: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है और एक दिन पहले सोने के भाव में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 1178 रुपये उछलकर 96286 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया से ठीक पहले आज सोने के रेट में बड़ा बदलाव, चेक करें लेटेस्ट भाव

Gold Silver Price 29 April: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है और एक दिन पहले सोने के भाव में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 1178 रुपये उछलकर 96286 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। जबकि, चांदी 55 रुपये महंगी होकर 96481 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। जीएसटी समेत सोने का भाव अब 99174 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि, चांदी की कीमत 99375 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

सर्राफा बाजारों में रौनक नहीं

अक्षय तृतीया पर लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं। इसी वजह से हर साल अक्षय तृतीया के लिए कई दिन पहले दुकानदारों को ऑर्डर मिल जाते थे, लेकिन इस बार ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं। लोग सोने की बढ़ी कीमतों की वजह से इसकी खरीदारी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 1173 रुपये महंगा होकर 95900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 1079 रुपये चढ़कर 88198 रुपये पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 884 रुपये महंगा होकर 72215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 689 रुपये चढ़कर 56327 रुपये पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी पर ऑफर्स की भरमार, देखें कौन और क्या दे रहा
ये भी पढ़ें:27000 रुपये सस्ता हो सकता है सोना, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना कितना शुभ

बिक्री में करीब 50 से 60 फीसदी की गिरावट

सोने के चढ़े भाव ने दिल्ली के बाजारों को ठंडा कर दिया है। सोने के लखटकिया होने से पहले ही दिल्ली के सर्राफा बाजारों में सोने के आभूषणों की मांग घटने लगी थी और चार महीनों में अब तक बिक्री में करीब 50 से 60 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। कूचा महाजनी की ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया कि छोटे निवेशक सोने में निवेश करने से पीछे हट गए हैं। इसकी वजह से दिल्ली के थोक बाजार में सोने की बिक्री 60 फीसदी तक गिर चुकी है।

हल्के आभूषण ज्यादा बिक रहे: दरीबा के सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार गुप्ता ने बताया कि सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों का शादियों का बजट बढ़ गया है। लोग हल्के वजन के आभूषण खरीद रहे हैं। अब ढाई से तीन तोले के हार, एक तोले से कम वजनी चेन, कंगन, चूड़ियां और मंगलसूत्र भी बाजार में मौजूद हैं।

सोने की परत वाले आभूषण विकल्प: सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सोने के दाम एक लाख के पार चले जाने की वजह से बीते कुछ महीनों से सोने के परत वाले आभूषण इसका विकल्प बनकर ऊभरे हैं। लोग अब गोल्ड प्लेटेड कंगन और चूड़ियां खरीद रहे हैं। चांदी के आभूषण बनवाकर उन पर सोने की परत चढ़वा रहे हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।