Power stock newly listed company share may go up to 638 rupees ipo price was 147 rupees ₹630 के पार जाएगा यह पावर शेयर, ₹147 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- खरीदो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock newly listed company share may go up to 638 rupees ipo price was 147 rupees

₹630 के पार जाएगा यह पावर शेयर, ₹147 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- खरीदो

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने भारत के तेजी से बढ़ते पावर सेक्टर में जबूत स्थिति का हवाला देते हुए इस शेयर पर 'बाय' रेटिंग दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
₹630 के पार जाएगा यह पावर शेयर, ₹147 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- खरीदो

Power Stock: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने भारत के तेजी से बढ़ते पावर सेक्टर में कंपनी की मजबूत स्थिति का हवाला देते हुए विलास ट्रांसकोर (Vilas Transcore) पर 'बाय' रेटिंग और ₹638 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने विलास ट्रांसकोर के मजबूत फाइनेंशियल मेट्रिक्स पर भी प्रकाश डाला। उनका मानना ​​है कि ट्रांसफॉर्मर कंपोनेंट उद्योग की वर्किंग कैपिटल इन्सेंटिव नेचर को देखते हुए विशेष रूप से रेलिवेंट हैं। आज मंगलवार को इस शेयर की कीमत 395 रुपये है।

कंपनी का कारोबार

विलास ट्रांसकोर पावर डिस्ट्रिब्यूशन और ट्रांसमिशन क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले कंपोनेंट के निर्माण और आपूर्ति में लगा हुआ है, जो मुख्य रूप से भारत और विदेशों में ट्रांसफॉर्मर और अन्य बिजली इक्विपमेंट निर्माताओं को सेवा प्रदान करता है। कंपनी के शेयर जून 2024 में भारतीय शेयर बाजार में पहली बार ₹225 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे, जबकि IPO की कीमत ₹147 थी। मौजूदा स्तरों पर, शेयर ₹392 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है, जो इसके IPO मूल्य से 166% अधिक है।

ये भी पढ़ें:कंगाल हुए बाजार के 1 लाख से अधिक निवेशक, 92% टूट गया यह शेयर, बेचना हुआ मुश्किल

क्या है डिटेल

इसके प्रोडक्ट रेंज में इलेक्ट्रिकल लेमिनेशन कोल्ड-रोल्ड ग्रेन-ओरिएंटेड (CRGO) कोर, CRGO स्लिट कॉइल, CRGO स्टैक्ड (असेंबल) कोर, CRGO वाउंड कोर और CRGO टॉरॉयडल कोर शामिल हैं - मुख्य रूप से बिजली, वितरण और ड्राई-टाइप ट्रांसफॉर्मर के साथ-साथ हाई, मिड और कम-वोल्टेज करंट ट्रांसफॉर्मर में उपयोग किए जाने वाले कंपोनेंट। ब्रोकरेज ने कहा कि CRGO स्टील एक ट्रांसफॉर्मर की कुल लागत का 30-35% हिस्सा है, जो इसे ट्रांसफॉर्मर निर्माण में सबसे बड़ा लागत कंपोनेंट बनाता है।

ये भी पढ़ें:81% चढ़ सकता है यह शेयर, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, होगा मुनाफा

बता दें कि कोल्ड-रोल्ड ग्रेन-ओरिएंटेड (CRGO) स्टील एक विशेष इलेक्ट्रिकल स्टील है जिसका उपयोग मुख्य रूप से ट्रांसफॉर्मर कोर, मोटर और जनरेटर में किया जाता है। इसका ग्रेन ओरिएंटेशन कोर लॉस को काफी कम करता है, जिससे यह इलेक्ट्रिकल उपकरणों की दक्षता और प्रदर्शन में सुधार के लिए आवश्यक हो जाता है। जैसे-जैसे उपयोगिताएं और प्राइवेट प्लेयर बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए निवेश बढ़ा रहे हैं, CRGO स्टील कोर के आला निर्माता प्रमुख लाभार्थियों के रूप में उभर रहे हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी भारत के बिजली क्षेत्र में, विशेष रूप से ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग वैल्यू चेन के भीतर, कई दशकों से सामने आ रहे बुनियादी ढांचे के अवसर से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।