gensol share down 92 percent retail investors loss huge money कंगाल हो गए बाजार के 1 लाख से अधिक निवेशक, 92% टूट गया यह शेयर, बेचना हुआ मुश्किल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gensol share down 92 percent retail investors loss huge money

कंगाल हो गए बाजार के 1 लाख से अधिक निवेशक, 92% टूट गया यह शेयर, बेचना हुआ मुश्किल

कंपनी के शेयर इस साल अब तक 90% तक टूट गए। वहीं, अपने 52 वीक हाई प्राइस 1,124 रुपये से यह शेयर अब तक 93% तक टूट गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
कंगाल हो गए बाजार के 1 लाख से अधिक निवेशक, 92% टूट गया यह शेयर, बेचना हुआ मुश्किल

Gensol Engineering share price: संकट में फंसी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार 15 ट्रडिंग सेशंस से लोअर सर्किट में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को भी 5% लोअर सर्किट के साथ 82.20 रुपये पर आ गए। यह इसका नया 52 वीक लो प्राइस है। जेनसोल के शेयर इस साल अब तक 90% तक टूट गए। वहीं, अपने 52 वीक हाई प्राइस 1,124 रुपये से यह शेयर अब तक 93% तक टूट गए। इस बीच, रिटेल निवेशकों ने मार्च 2025 तिमाही के दौरान इस बर्बाद स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है और अब वे खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग में रिटेल निवेशकों की संख्या हाल ही में समाप्त हुई मार्च तिमाही में 1,00,000 के आंकड़े को पार कर गई है, जब कंपनी के प्रमोटरों द्वारा धोखाधड़ी, फाइनेंशियल फ्रॉड और कॉर्पोरेट प्रशासन की चूक के आरोप सामने आए।

क्या है डिटेल

कंपनी द्वारा साझा किए गए नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, मार्च तिमाही में खुदरा निवेशकों की संख्या 13,443 बढ़कर 1,04,458 हो गई। इस बीच, दिसंबर 2024 तिमाही में यह आंकड़ा 91,015 था। रिटेल निवेशकों को उन लोगों के रूप में दर्शाया जाता है जिनके पास ₹2 लाख तक की नाममात्र शेयर पूंजी होती है। जैसे-जैसे शेयरधारक संख्या बढ़ी, वैसे-वैसे खुदरा निवेशकों के पास शेयरों की संख्या भी बढ़ी। खुदरा शेयरधारकों ने मार्च तिमाही में जेनसोल इंजीनियरिंग के 28,88,363 शेयर खरीदे, जिससे कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी दिसंबर 2024 तिमाही में 23.44% से बढ़कर मार्च 2025 तिमाही में 30.68% हो गई। यह ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी लगभग आधी रह गई है। स्टॉक लगातार निचले सर्किट में फंसने और एक्सचेंजों पर केवल बिक्री के चलते रिटेल निवेशकों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर की आधी हिस्सेदारी

दिसंबर तिमाही तक प्रमोटरों के पास जेनसोल इंजीनियरिंग में 62.65% हिस्सेदारी थी, जिसमें अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी भाइयों के पास क्रमशः 21.20% और 18.39% हिस्सेदारी थी। हालांकि, मार्च 2025 की तिमाही के अंत तक कंपनी में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी घटकर 35.87% रह गई, जिसमें अनमोल सिंह जग्गी की हिस्सेदारी घटकर 12.32% और पुनीत सिंह जग्गी की हिस्सेदारी घटकर 10.47% रह गई।

ये भी पढ़ें:24% बढ़ गया अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, रॉकेट बना शेयर, खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:₹131 पर आ गया ₹2.58 वाला यह शेयर, अब कंपनी का बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की लूट

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में गिरावट

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में, जो फर्म में चल रहे संकट के बीच फरवरी के अंत से ही गिरावट दर्ज की जा रही थी, मंगलवार को 5% की निचली सर्किट सीमा को छूते हुए, 52 सप्ताह के नए निचले स्तर पर पहुंच गई। कंपनी ने सोमवार को कहा कि ईडी ने संकटग्रस्त जेनसोल इंजीनियरिंग के परिसरों पर छापा मारा और दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। जेनसोल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गुड़गांव और अहमदाबाद कार्यालयों में की गई तलाशी और जब्ती कार्रवाई का वित्तीय प्रभाव पता नहीं चल सका।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।