after the market closed an update came from these 2 companies of Adani there was a movement in the stock today मार्केट बंद होने के बाद अडानी की इन 2 कंपनियों का आया अपडेट, आज शेयर में हलचल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़after the market closed an update came from these 2 companies of Adani there was a movement in the stock today

मार्केट बंद होने के बाद अडानी की इन 2 कंपनियों का आया अपडेट, आज शेयर में हलचल

Adani Group Stocks: सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस ने अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट्स का ऐलान कर दिया। इस अपडेट के बाद आज मंगलवार को सुबह के कारोबार में इनके शेयरों में हलचल दिख रही है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
मार्केट बंद होने के बाद अडानी की इन 2 कंपनियों का आया अपडेट, आज शेयर में हलचल

Adani Group Stocks: सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस ने अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट्स का ऐलान कर दिया। इस अपडेट के बाद आज मंगलवार को सुबह के कारोबार में इनके शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। Q4 के मजबूत आंकड़ों और भविष्य की विकास योजनाओं के बीच निवेशकों ने दोनों कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की। हालांकि, अडानी टोटल गैस के मुनाफे में गिरावट ने कुछ सावधानी भी दिखाई। बता दें , बाजार के तेजी की पटरी से उतरते ही अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस भी लाल निशान पर आ गए।

बता दें मंगलवार को अडानी ग्रीन का शेयर का भाव पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹940.20 से 2% अधिक ₹960.90 पर खुला। जबकि, अडानी टोटल बीएसई पर ₹624.95 पर खुला और ₹625.35 के उच्च स्तर तक पहुंचा, जो 1% से अधिक का लाभ दर्शाता है। साढ़े दस बजे के करीब अडानी टोटल 1 पर्सेंट से अधिक टूटकर 610.65 रुपये पर और अडानी ग्रीन 0.75% नीचे 633.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़ें:अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया शेयर मार्केट, सेंसेक्स-निफ्टी ने गंवाई बढ़त

अडानी ग्रीन एनर्जी के Q4 नतीजे

1. नेट प्रॉफिट: पिछले साल की समान अवधि (₹310 करोड़) की तुलना में 24% बढ़कर ₹383 करोड़ हुआ।

2. मुख्य व्यापारिक आय: ₹2,527 करोड़ से 21.6% बढ़कर ₹3,073 करोड़ हुई।

3. संचालन क्षमता: वित्तीय वर्ष में 30% की वृद्धि के साथ 14.2 GW तक पहुंची। अतिरिक्त 1 GW परियोजना पूर्णता के करीब है।

4. बिजली बिक्री: पिछले साल के मुकाबले 28% बढ़कर 27,969 मिलियन यूनिट, जो सिंगापुर की वार्षिक बिजली खपत का आधा है।

5. पिछले 5 साल का CAGR: उत्पादन में 45% की सालाना वृद्धि।

अडानी टोटल गैस के Q4 नतीजे

1. नेट प्रॉफिट: पिछले साल के ₹167.96 करोड़ की तुलना में 7.9% घटकर ₹154.59 करोड़ रहा।

2. मुख्य व्यापारिक आय: ₹1,258.37 करोड़ से 15.5% बढ़कर ₹1,453.37 करोड़ हुई।

3. सीएनजी स्टेशन: 34 भौगोलिक क्षेत्रों में 647 स्टेशन, जहां सीएनजी की मांग में 18% की वार्षिक वृद्धि।

4. पीएनजी कनेक्शन: 9.6 लाख से अधिक घरों तक पहुंच, जिससे पीएनजी वॉल्यूम में 5% की बढ़त।

5. कुल वॉल्यूम: पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 13% की वृद्धि।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।