mukesh ambani beats the world s billionaires and earns rs 44293 crores in a single day मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों को पछाड़ 1 ही दिन में ₹44293 करोड़ कमाए, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mukesh ambani beats the world s billionaires and earns rs 44293 crores in a single day

मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों को पछाड़ 1 ही दिन में ₹44293 करोड़ कमाए

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की दौलत एक ही दिन में 5.20 अरब डॉलर बढ़ गई। रुपये के हिसाब से उन्होंने एक ही दिन में करीब 44293 करोड़ रुपये कमा डाले। यहां डॉलर का रेट 85.18 रुपये लिया गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों को पछाड़ 1 ही दिन में ₹44293 करोड़ कमाए

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की दौलत एक ही दिन में 5.20 अरब डॉलर बढ़ गई। रुपये के हिसाब से उन्होंने एक ही दिन में करीब 44293 करोड़ रुपये कमा डाले। यहां डॉलर का रेट 85.18 रुपये लिया गया है। अंबानी की दौलत में यह उछाल सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई बंपर तेजी की वजह से आया है। मुकेश अंबानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका कुल नेटवर्थ 99.2 अरब डॉलर हो गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी सोमवार के टॉप गेनर थे। इसके साथ ही मुकेश अंबानी भारत में इस साल सबसे अधिक दौलत कमाने वाले अरबपति बन गए हैं। इस साल उन्होंने अपनी संपत्ति में 8.58 अरब डॉलर जोड़े।

अंबानी के बाद बर्नार्ड अर्नाल्ट ने सबसे अधिक 3.18 अरब डॉलर जोड़े। इनके बाद वांग निंग ने 1.68 अरब डॉलर, लैरी एलिसन ने 1.64 अरब डॉलर की कमाई की।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी सोमवार के टॉप गेनर थे।

अंबानी दुनिया के सबसे बड़े ऑयल रिफाइनरी के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज को नियंत्रित करते हैं। मुंबई स्थित समूह के अन्य व्यवसायों में पॉलिमर और रासायनिक निर्माता शामिल हैं, और समूह का मार्च 2024 तक के वर्ष में राजस्व 100 बिलियन डॉलर से अधिक था। अरबपति मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम के भी मालिक हैं।

अडानी भी हुए मालामाल

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भी सोमवार को तेजी देखने को मिली। इससे अडानी का नेटवर्थ भी 1.48 अरब डॉलर बढ़कर 77.5 अरब डॉलर हो गया। अडानी अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के 20वें पायदान पर हैं। एनवीडिया के शेयरों में गिरावट की वजह से जेनसेंग हुआंग सोमवार को 2.02 अरब डॉलर गंवा दिए। इससे उनकी रैकिंग घटी और अंबानी ने उन्हें 17वें पायदान पर ढकेल दिया।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की कंपनी का मुनाफा बढ़ा तो रिलायंस के शेयर खरीदने को मची लूट
ये भी पढ़ें:चीन की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की रेस में मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल

क्यों उछली दौलत

मुकेश अंबानी की दौलत में उछाल के पीछे उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों को खरीदने के लिए सोमवार को लूट मच गई थी। आरआईएल के शेयर एनएसई पर 1,374 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह उछाल तब देखने को मिली, जब कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 2% की वृद्धि के साथ 19,407 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की, जो दलाल स्ट्रीट अनुमान 18,471 करोड़ रुपये से अधिक है। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 5.07 पर्सेंट की बंपर उछाल के साथ 1366.30 रुपये पर बंद हुए।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।