Skoda Kylaq Rear Disc Brake Variant Spied Testing 3 महीने में कंपनी की किस्मत बदलने वाली इस SUV का नया वैरिएंट कैमरे में कैद, सिर्फ 7.89 लाख कीमत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kylaq Rear Disc Brake Variant Spied Testing

3 महीने में कंपनी की किस्मत बदलने वाली इस SUV का नया वैरिएंट कैमरे में कैद, सिर्फ 7.89 लाख कीमत

जनवरी से सेल होने वाली स्कोडा काइलक SUV को 3 महीने में 10,205 ग्राहक मिल चुके हैं। इस तरह ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। अब कंपनी ने इस SUV के रियर डिस्क ब्रेक वैरिएंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
3 महीने में कंपनी की किस्मत बदलने वाली इस SUV का नया वैरिएंट कैमरे में कैद, सिर्फ 7.89 लाख कीमत

स्कोडा लॉन्च होने के साथ ही कंपनी के लिए हॉट केक बन चुकी है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल SUV है। साथ ही, ये स्कोडा की अब तक की सबसे सस्ती कार भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। इस प्राइस टैग को कंपनी ने इस महीने के लिए भी बढ़ा दिया था। जनवरी से सेल होने वाली इस SUV को 3 महीने में 10,205 ग्राहक मिल चुके हैं। इस तरह ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। अब कंपनी ने इस SUV के रियर डिस्क ब्रेक वैरिएंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। जिसके फोटो भी सामने आ गए हैं। हालांकि, ये एक एक्सपोर्ट स्पेक मॉडल है या फिर 1.5 TSI मॉडल, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

कंपनी की किस्मत बदलने वाली इस SUV का नया वैरिएंट कैमरे में कैद

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Skoda Kylaq

Skoda Kylaq

₹ 7.89 - 14.4 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Venue

Hyundai Venue

₹ 7.94 - 13.62 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Venue N Line

Hyundai Venue N Line

₹ 12.15 - 13.97 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO

₹ 7.99 - 15.56 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Brezza

₹ 8.69 - 14.14 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

अब, रियर डिस्क ब्रेक वाली स्कोडा काइलक को जर्मनी में परीक्षण के दौरान देखा गया है। team-bhp ने जर्मनी में इस टेस्ट म्यूल को देखा जिस पर चेक गणराज्य की रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी हुई थी। इस खास टेस्ट म्यूल में एक लैपटॉप था, जो कुछ परफॉरमेंस पैरामीटर्स को माप सकता था। यह खास कायल एक RHD यूनिट थी। इसके भारत में मैन्युफैक्चिंग होने की बहुत संभावना है। अभी तक, स्कोडा काइलक एक भारत-विशिष्ट मॉडल है जिसमें रियर डिस्क ब्रेक नहीं मिलते हैं। यह खास टेस्ट म्यूल दो संभावित डेवलपमेंट की ओर इशारा करता है। पहली संभावना यह है कि यह ग्लोबल मार्केट के लिए कायल का एक्सपोर्ट स्पेक वर्जन हो सकता है। दूसरा यह है कि यह 1.5L TSI वर्जन हो सकता है।

ये भी पढ़ें:मारुति ने किया कन्फ्यूज! इस वजह से कार के लिए साल के आखिर तक करना होगा इंतजार?

5 महीने का वेटिंग पीरियड
काइलक के बेस क्लासिक ट्रिम के लिए वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा 5 महीने तक है। ये सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, मिड-स्पेक सिग्नेचर और सिग्नेचर+ ट्रिम्स का वेटिंग पीरियड लगभग 3 महीने है। जबकि टॉप प्रेस्टीज ट्रिम का वेटिंग पीरियड 2 महीने का है। 2025 के आखिर तक काइलक की मंथली सेल्स 8,000 यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है। इससे कंपनी को 2026 से भारत में सालाना 100,000 व्हीकल बेचने के अपने टारगेट को हासिल करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:कार की MID पर जलने लगें ये 7 रंग-बिरंगी लाइट, तो तुरंत हो जाएं अलर्ट

स्कोडा काइलक के वैरिएंट वाइज फीचर्स

स्कोडा काइलक क्लासिक ट्रिम के फीचर्स: इसमें 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ISOFIX एंकर, सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, 12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, पावर्ड विंग मिरर, फैब्रिक सीट और 4 स्पीकर शामिल है।

स्कोडा काइलक सिग्नेचर ट्रिम के फीचर्स: इसमें क्लासिक के फीचर्स के साथ 16-इंच एलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर डिफॉगर, डैश, डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश, 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, AC वेंट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश, USB टाइप-C स्लॉट (सामने), रियर पार्सल शेल्फ और 2 ट्वीटर शामिल हैं।

स्कोडा काइलक सिग्नेचर+ ट्रिम के फीचर्स: इसमें सिग्नेचर के सभी फीचर्स के साथ 6MT और 6AT गियरबॉक्स ऑप्शन, रियर सेंटर आर्म रेस्ट, 10-इंच टचस्क्रीन, ऑटो AC, डिजिटल डायल, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, क्रोम गार्निश के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, डैश इंसर्ट और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं।

स्कोडा काइलक प्रेस्टीज ट्रिम के फीचर्स: इसमें सिग्नेचर+ के सभी फीचर्स के साथ 17-इंच एलॉय, रियर वाइपर, ऑटो-डिमिंग IRVM, पावर्ड सनरूफ, वेंटिलेटिड सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री और पावर्ड फ्रंट सीटें शामिल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सोनेट जैसे मॉडल से होता है।

फोटो क्रेडिट: team-bhp

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।