कार की MID पर जलने लगें ये 7 रंग-बिरंगी लाइट, तो तुरंत हो जाएं अलर्ट; अनदेखा किया तो जान पर बन आएगी!
ये छोटी-छोटी लाइट कार के MID में किसी सजावट के लिए नहीं बल्कि आपकी ड्राइविंग और सफर को आसान बनाने के लिए होती हैं। ऐसे में आपको इन सभी लाइट के इंडिकेशन के बारे में पता होना चाहिए।

आप कार चलाते हैं तब आपने उसकी MID पर कई छोटे-छोटे आइकॉन देखे होंगे। कई मौके पर ये चमकने लगते हैं। हालांकि, MID में दिखने वाली इन रंग-बिरंगी लाइट्स के बारे में कई लोग नहीं जानते। ये छोटी-छोटी लाइट कार के MID में किसी सजावट के लिए नहीं बल्कि आपकी ड्राइविंग और सफर को आसान बनाने के लिए होती हैं। ऐसे में आपको इन सभी लाइट के इंडिकेशन के बारे में पता होना चाहिए। हम यहां MID पर जलने वाली ऐसी ही 7 लाइट के बारे में बता रहे हैं।
1. चिराग जैसी लाइट
अलादीन के चिराग की तरह दिखने वाली ये लाइट बताती है कि आपकी कार का इंजन खतरे के निसान से नीचे जा चुका है। ऐसे में आपने तुरंत इंजन ऑयल नहीं डलवाया तो इंजन के पार्ट्स अंदर से घिसना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में ये हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। यानी इस लाइट के ऑन होने पर आप तुरंत कार में इंजन ऑयल चेंज करवा लें।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar
₹ 11.5 - 17.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Scorpio-N
₹ 13.99 - 24.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Fortuner
₹ 33.78 - 51.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
2. हैलीकॉप्टर जैसी लाइट
आपकी MID पर अगर हैलीकॉप्टर जैसी घूमने वाली लाइट ऑन हो जाए तो इस बात का संकेत है कि कार के इंजन में कोई बड़ी खराबी आ गई है। जबकि कई लोग इसे नजरअंदाज करके गाड़ी चलाते रहते हैं। ऐसे में कई बार इंजन बीच रास्ते खराब हो जाता है। इससे बचने के लिए इस लाइट के ऑन होने पर गाड़ी को तुरंत रोककर मैकेनिक की मदद लेना चाहिए।
3. एक्सक्लेमेशन जैसी लाइट
ये एक तरह एक्सक्लेमेशन (!) या चौंकाने वाली लाइट है। जब ये ऑन हो जाए तो इस बात का संकेत है कि आपकी कार में ब्रेक फ्लूड खत्म हो रहा है। इस फ्लूड की मदद से ही आपकी कार के ब्रेक काम करते हैं। ऐसे में यदि ये कम हुआ तो कभी भी गाड़ी के ब्रेक फेल हो सकते हैं। ऐसे में इस इंडिकेशन को आप बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करें। इससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है।
4. थर्मामीटर जैसी लाइट
आपकी कार की MID पर ये लाइट उस वक्त ऑन होती है जब आपकी कार का कूलेंट खत्म होने लगता है। कूलेंट का काम इंजन को ठंडा रखना है। यदि ये खत्म हो जाए तो इंजन ओवरहीट होकर गर्म हो जाता है। जिसके बाद ये बंद भी हो जाएगा या फिर इसमें आग भी लग सकती है। खासकर गर्मी के मौके पर कूलेंट इंजन के लिए बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में इसे भी अनदेखा बिल्कुल भी ना करें।
5. त्रिशूल जैसी लाइट
इस लाइट का डिजाइन किसी त्रिशूल के ऊपरी हिस्से जैसा होता है। ये लाइट टायर के प्रेशर से जुड़ी होती है। जब भी कार के टायर का प्रेशर कम हो जाता है तब ये लाइट ऑन हो जाती है। यदि इसको अनदेखा किया तो कार का टायर स्किड कर सकता है। यहां तक की फट सकता है। कुल मिलाकर टायर में हवा की कमी से भी आपकी कार को खतरा हो सकता है।
6. डॉटेड सर्कल जैसी लाइट
कार की स्क्रीन की MID में जब डॉटेड सर्कल जैसी लाइट ऑन हो जाए तब समझ लीजिए की आपकी कार के ब्रेक पैड घिस चुके हैं। ब्रेक पैड घिस जाएं तब कार का ब्रेक लगाना कम काम करने लगता है। या फिर आपकी कार के ब्रेक जाम भी हो सकते हैं। ब्रेक पैड की कीमत बहुत ज्यादा नहीं होती ऐसे में इसे चेंज करने में आपको लापरवाही नहीं दिखानी चाहिए।
7. स्टीयरिंग व्हील जैसी लाइट
जब MID पर स्टीयरिंग व्हील जैसी लाइट जलना शुरू हो जाए तब समझ लीजिए की कार के पावर स्टीयरिंग सिस्टम में गड़बड़ी आ गई है। इसके खराब होने से स्टीयरिंग कभी भी जाम हो सकती है। कुल मिलाकर आप दूसरी लाइट की तरह इस लाइट को भी अनदेखा नहीं कर सकते, क्योंकि इसे अनदेखा करने की कीमत आपके लिए एक हादसा हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।