Whirlpool Planning to sell 31 Percent Stake in Whirlpool India Many PE firms in race company share jumped 9 Percent 31% हिस्सा बेचने की तैयारी में मालिक, कई दांव लगाने को तैयार, रॉकेट बने कंपनी के शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Whirlpool Planning to sell 31 Percent Stake in Whirlpool India Many PE firms in race company share jumped 9 Percent

31% हिस्सा बेचने की तैयारी में मालिक, कई दांव लगाने को तैयार, रॉकेट बने कंपनी के शेयर

व्हर्लपूल इंडिया के शेयर मंगलवार को BSE में 9% से अधिक उछलकर 1316.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी कंपनी व्हर्लपूल कॉर्प अपनी लिस्टेड भारतीय इकाई व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड में 31% हिस्सा बेचने की तैयारी में है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
31% हिस्सा बेचने की तैयारी में मालिक, कई दांव लगाने को तैयार, रॉकेट बने कंपनी के शेयर

व्हर्लपूल इंडिया (व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 9 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 1316.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी कंपनी व्हर्लपूल कॉर्प अपने इंडिया बिजनेस (व्हर्लपूल इंडिया) में बड़ा हिस्सा बेचना चाहती है और एडवेंट इंटरनेशनल, बेन कैपिटल, टीपीजी, ईक्यूटी, कार्लाइल, केकेआर इस पर दांव लगा सकते हैं। पिछले एक महीने में व्हर्लपूल इंडिया के शेयर 25 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।

31% हिस्सेदारी बेच सकती है व्हर्लपूल कॉर्प
अमेरिकी पैरेंट कंपनी व्हर्लपूल कॉर्प, अपनी लिस्टेड भारतीय इकाई व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड में 31 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। कंपनी के एशिया रेवेन्यू में भारतीय इकाई की 85 पर्सेंट हिस्सेदारी है। पैरेंट कंपनी व्हर्लपूल कॉर्प भारतीय इकाई में 20 पर्सेंट हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है। कंपनी हिस्सा बेचकर 550-600 मिलियन डॉलर (4684 करोड़-5110 करोड़ रुपये) जुटाना चाहती है। कंपनी के एडवायजर गोल्डमैन सैक्स ने इस महीने की शुरुात में स्टेक सेल प्रोसेस लॉन्च किया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:दहाड़ रहा यह डिफेंस शेयर, 1200 रुपये के पहुंचा पार, शेयर बांटने की है तैयारी

सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बनी रहना चाहती है व्हर्लपूल
इस डील में दो फंड्स मिलकर हिस्सेदारी खरीद सकते हैं, क्योंकि व्हर्लपूल कॉर्प ने संकेत दिया है कि वह अपनी भारतीय इकाई में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बनी रहना चाहती है। हालांकि, ज्यादातर फंड्स कंपनी में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने के इच्छुक हैं। मैनेटमेंट मीटिंग्स अभी शुरू ही हुई है और बातचीत शुरुआती चरण में हैं। कई फंड्स ने इस डील के लिए इंडस्ट्री एडवायजर्स जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है।

ये भी पढ़ें:1 लाख रुपये के बना दिए 4 करोड़ रुपये, बोनस के साथ फिर शेयर बांटने की है तैयारी

6 महीने में 36% से ज्यादा टूट गए हैं व्हर्लपूल के शेयर
व्हर्लपूल इंडिया के शेयर पिछले 6 महीने में 36 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 29 अक्टूबर 2024 को 2071.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2025 को 1316.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक व्हर्लपूल इंडिया के शेयरों में करीब 27 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2450 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 899 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।