Paras Defence share zoomed over 7 Percent a day before board meeting company may announce Stock Split दहाड़ रहा यह डिफेंस शेयर, 1200 रुपये के पहुंचा पार, शेयर बांटने की है तैयारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paras Defence share zoomed over 7 Percent a day before board meeting company may announce Stock Split

दहाड़ रहा यह डिफेंस शेयर, 1200 रुपये के पहुंचा पार, शेयर बांटने की है तैयारी

पारस डिफेंस के शेयर BSE में 7% से अधिक उछलकर 1234 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी की बोर्ड बैठक बुधवार 30 अप्रैल को होनी है। इस मीटिंग में कंपनी शेयरों के बंटवारे के साथ डिविडेंड का ऐलान कर सकती है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
दहाड़ रहा यह डिफेंस शेयर, 1200 रुपये के पहुंचा पार, शेयर बांटने की है तैयारी

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का शेयर रॉकेट सा उड़ रहा है। डिफेंस कंपनी का शेयर मंगलवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक उछलकर 1234 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी की बोर्ड बैठक बुधवार 30 अप्रैल को होनी है, उससे ठीक पहले शेयरों में यह तेजी आई है। कंपनी बोर्ड मीटिंग में शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) के साथ डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। पिछले एक महीने में पारस डिफेंस के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

दो साल में 125% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
पारस डिफेंस के शेयर पिछले दो साल में 125% से अधिक चढ़ गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को 540.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2025 को 1234 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 70 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पारस डिफेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1592.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 681.95 रुपये है।

ये भी पढ़ें:1 लाख रुपये के बना दिए 4 करोड़ रुपये, बोनस के साथ फिर शेयर बांटने की है तैयारी

175 रुपये पर आया था कंपनी का IPO
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 21 सितंबर 2021 को खुला था और यह 23 सितंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में डिफेंस कंपनी के शेयर का दाम 175 रुपये था। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2021 को BSE में 475 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही पारस डिफेंस के शेयर उछाल के साथ 498.75 रुपये पर जा पहुंचे। पारस डिफेंस का आईपीओ टोटल 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 112.81 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 927.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 169.65 गुना सब्सक्राइब हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।