Thieves Break into House in Chhajupur Steal Gold and Cash पिलखुव : घर की खिड़की तोड़कर लाखों का सामान चोरी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsThieves Break into House in Chhajupur Steal Gold and Cash

पिलखुव : घर की खिड़की तोड़कर लाखों का सामान चोरी

Hapur News - कपूरपुर के गांव छज्जुपुर में चोरों ने घर की खिड़की तोड़कर 15 तोले सोना और एक लाख रुपये समेत अन्य सामान चुरा लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की। गांव निवासी नरेंद्र ने बताया कि रात में खाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 29 April 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
पिलखुव : घर की खिड़की तोड़कर लाखों का सामान चोरी

थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव छज्जुपुर में सोमवार देर रात घर की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुस गए। इस दौरान चोरों ने घर को खंगाला और 15 तोले सोना समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। गांव छज्जुपुर निवासी नरेंद्र ने बताया कि सोमवार रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ सोने चला गया। देर रात चोरों ने घर के पीछे की खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे का बाहर से गेट बंद कर दिया। मंगलवार सुबह उठकर देखा तो कमरे की अलमारी से एक लाख रुपये, 15 तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी, 20 किलो घी चोरी हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी गांव में चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन रात को पुलिस की गश्त नहीं होती है। इससे लगातार चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर चोरों को पकड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।