cyber attacks on rajasthan government websites from pakistan after pahalgam पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से नई हिमाकत, राजस्थान में कई साइबर अटैक, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़cyber attacks on rajasthan government websites from pakistan after pahalgam

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से नई हिमाकत, राजस्थान में कई साइबर अटैक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट है तो पड़ोसी मुल्क ने साइबर अटैक की शुरुआत कर दी है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 29 April 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से नई हिमाकत, राजस्थान में कई साइबर अटैक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट है तो पड़ोसी मुल्क ने साइबर अटैक की शुरुआत कर दी है। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक पाकिस्तान के हैकर्स ने राजस्थान में कई सरकारी वेबसाइट्स को हैक कर लिया। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA), स्वायत्त शासन विभाग (DLB) और राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक किया गया। इन वेबसाइट्स पर भारत विरोधी और धमकी भरे मैसेज पोस्ट किए गए हैं।

हैकर्स ने वेबसाइट के होमपेज पर 'फैंटास्टिक टी क्लब' और 'Pakistan Cyber Force' लिखा है। एक ग्राफिक के जरिए लिखा गया कि पहलगाम हमले के पीड़ित केवल 'एक्टर' हैं। उन्होंने अगली कार्रवाई को 'टेक्नोलॉजी से हमला' बताया। पाकिस्तानियों ने लिखा-'आपने आग लगाई, अब पिघलने के लिए तैयार हो जाओ।'

ये भी पढ़ें:3 बार अल्लाह हू अकबर, फायरिंग चालू; पहलगाम के वीडियो में दिखे ऋषि के नए खुलासे

सोमवार को DLBD और JDA की वेबसाइट्स पर भी इसी तरह की हैकिंग देखी गई थी, जिन्हें आईटी टीमों ने रिकवर कर लिया। मंगलवार सुबह शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर यह साइबर हमला सामने आया, जिसके बाद राज्य सरकार की साइबर टीमें अलर्ट हो गईं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि विभाग की आईटी विंग को तुरंत एक्टिव कर वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। साथ ही, रिकवरी प्रक्रिया तेजी से जारी है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अब तक किसी संवेदनशील डाटा के लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सभी सर्वरों की गहराई से जांच की जा रही है। साथ ही केंद्र की साइबर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर इस हमले के स्रोत की जानकारी जुटाई जा रही है।

इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया हैंडल्स और वेबसाइट्स पर रोक लगा दी है। लेकिन अब पाकिस्तान की ओर से साइबर हमलों का यह तरीका एक नई चुनौती के रूप में सामने आ रहा है, जिससे सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है।

ये भी पढ़ें:पाक से युद्ध में भारत की हार निश्चित, कांग्रेस नेता के फेसबुक पोस्ट से नया विवाद