ले क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को झारखंड प्रार्थना महोत्सव की तैयारी के लिए धुर्वा थाना प्रभारी से मिला। महोत्सव 1 से 3 मई तक धुर्वा प्रभात तारा मैदान में आयोजित होगा।...

रांची, वरीय संवाददाता। ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को झारखंड प्रार्थना महोत्सव को लेकर धुर्वा थाना प्रभारी से मुलाकात की। महोत्सव 1 से 3 मई तक धुर्वा प्रभात तारा मैदान में होना तय है। प्रतिनिधिमंडल में फ्रंट के अध्यक्ष कुलभूषण डुंगडुंग, महासचिव प्रवीण कच्छप, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार नागवंशी, आयोजन समिति के श्याम सुंदर कुजूर, अलबीन लकड़ा, युसूफ दास, शनि टूटी, पास्टर माइकल अर्पण महतो, मुख्य वक्ता आपोस्टोल अंकित साजवन टीक मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने आयोजन को लेकर स्थानीय थाना प्रभारी को पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराया और आयोजक मंडली ने हरसंभव मदद करने की अपील की। इसके बाद आयोजन समिति ने आयोजन स्थल का भ्रमण किए और आयोजकों के साथ मिलकर सुरक्षा से संबंधित बातों पर विशेष चर्चा की। इस दौरान फ्रंट ने भी आयोजन को लेकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया और शुभकामनाएं दी। फ्रंट ने जिला प्रशासन, एचईसी प्रबंधन, स्थानीय नागरिकों से भी सभा की सफलता के लिए हर सहयोग की अपील की। साथ ही मसीही समाज को उक्त कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।