DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआथ, अभिषेक पोरेल बने अनुकूल का शिकार DC vs KKR live score ipl 2025 Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders match at arun jaitley stadium delhi Hindi update - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIPL 2025DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआथ, अभिषेक पोरेल बने अनुकूल का शिकार

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआथ, अभिषेक पोरेल बने अनुकूल का शिकार

DC vs KKR Live score IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 204 रन बनाए। यह मैच जीतने के लिए दिल्ली की टीम को 205 रन बनाने होंगे।

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआथ, अभिषेक पोरेल बने अनुकूल का शिकार

DC vs KKR Live score IPL 2025:

Deepak| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Tue, 29 Apr 2025 09:42 PM
हमें फॉलो करें

DC vs KKR Live score IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 204 रन बनाए। यह मैच जीतने के लिए दिल्ली की टीम को 205 रन बनाने होंगे। नाइट राइडर्स की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि रिंकू सिंह ने 36 रन का योगदान दिया।

दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन जबकि कप्तान अक्षर पटेल और विपराज निगम ने दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Live Score

DC 7/1 (1 ओवर)*
KKR: 204/9 (20)

29 Apr 2025, 09:42:05 PM IST

DC vs KKR Live score: दिल्ली की खराब शुरुआत

DC vs KKR Live score: दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की है। अभिषेक पोरेल पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए। उन्हें अनुकूल रॉयल ने दूसरी गेंद पर रसेल के हाथों लपकवाया। पोरेल ने चार रन बनाए।

29 Apr 2025, 09:26:09 PM IST

DC vs KKR Live score: जीत के लिए दिल्ली को बनाने होंगे 205 रन

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के बल्लेबाजों पर जमकर शिकंजा कसा है। एक समय 250 के करीब पहुंचती दिख रही केकेआर आखिर में 204 पर सिमटकर रह गई है। दिल्ली को जीत के लिए 205 रन बनाने होंगे।

29 Apr 2025, 09:21:18 PM IST

DC vs KKR Live score: दुष्मंता चमीरा का गजब कैच

DC vs KKR Live score: दुष्मंता चमीरा ने गजब का कैच पकड़ा है। अनुकूल रॉय ने मिचेल स्टार्क की गेंद को ऑफ साइड में खेला, जिसे चमीरा ने उड़ते हुए कैच कर लिया।

29 Apr 2025, 09:14:32 PM IST

DC vs KKR Live score: रसेल ने दिखाई मसल

DC vs KKR Live score: आंद्रे रसेल ने आखिरकार अपनी मसल की पावर दिखा ही दी है। उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क को सिर के ऊपर छक्का लगाया है। इसके साथ ही केकेआर का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।

29 Apr 2025, 09:03:25 PM IST

DC vs KKR Live score: रघुवंशी के बाद रिंकू भी आउट

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स को एक के बाद एक दो सफलताएं मिली हैं। पहले तो दुष्मंता चमीरा ने अंगकृष रघुवंशी को चलता किया। उसके बाद रिंकू सिंह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विपराज निगम की गेंद पर बाउंड्री पर मिचेल स्टार्क को कैच थमा बैठे।

29 Apr 2025, 08:42:12 PM IST

DC vs KKR Live score: रिंकू-रघुवंशी पर केकेआर की उम्मीद

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अचानक से केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव बना लिया है। अब केकेआर की उम्मीद रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी के ऊपर हैं।

29 Apr 2025, 08:28:57 PM IST

DC vs KKR Live score: अक्षर ने किया वेंकटेश का शिकार

DC vs KKR Live score: अक्षर पटेल की गेंदों का जादू सिर चलकर बोल रहा है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर को आउट किया है। बड़ा शॉट खेलने गए वेंकटेश गेंद को ऊंचा टांग बैठे और विपराज निगम ने आसाना सा कैच पकड़ लिया।

29 Apr 2025, 08:19:00 PM IST

DC vs KKR Live score: कप्तान अक्षर ने चलाया जादू

DC vs KKR Live score: कप्तान अक्षर पटेल ने विपक्षी टीम के कप्तान को अपना शिकार बना लिया है। अजिंक्या रहाणे एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गए हैं। रहाणे ने 14 गेंद में 26 रन बनाए।

29 Apr 2025, 08:15:16 PM IST

DC vs KKR Live score: विपराज ने किया नारायण का शिकार

DC vs KKR Live score: विपराज निगम ने सुनील नारायण को आउट करके दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी सफलता दिलाई है। विपराज की गेंद नारायण के पैड पर विकेटों के ठीक सामने लगी और अंपायर ने फैसले में देरी नहीं की।

29 Apr 2025, 08:05:36 PM IST

DC vs KKR Live score: कप्तान रहाणे दे रहे नारायण का साथ

DC vs KKR Live score: केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे इस वक्त मैदान पर हैं। वह सुनील नारायण का साथ दे रहे हैं। दोनों मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं।

29 Apr 2025, 07:54:41 PM IST

DC vs KKR Live score: गुरबाज ने किया स्टार्क को आउट

DC vs KKR Live score: केकेआर की रफ्तार पर मिचेल स्टार्क ने लगाम लगा दी है। उन्होंने रहमानुल्ला गुरबाज को चलता कर दिया है। गुरबाज ने 12 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली।

29 Apr 2025, 07:44:05 PM IST

DC vs KKR Live score: केकेआर ने पकड़ी रफ्तार

DC vs KKR Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने रफ्तार पकड़ ली है। सुनील नारायण ने दुष्मंता चमीरा के ओवर में दो छक्के लगा दिए। इसके साथ ही केकेआर का स्कोर दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन हो चुके हैं।

29 Apr 2025, 07:36:41 PM IST

DC vs KKR Live score: केकेआर की बल्लेबाजी शुरू

DC vs KKR Live score: केकेआर की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। क्रीज पर रहमानुल्ला गुरबाज और सुनील नारायण मौजूद हैं। स्टार्क के पहले ओवर में आठ रन बने हैं।

29 Apr 2025, 07:20:01 PM IST

DC vs KKR Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

DC vs KKR Live score: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती

इंपैक्ट सब: मनीष पांडे, लवनीत सिसोदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह।

29 Apr 2025, 07:17:28 PM IST

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

DC vs KKR Live score: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार।

इंपैक्ट सब: आशुतोष शर्मा, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, त्रिपूर्ण विजय, समीर रिजवी, मुकेश कुमार

29 Apr 2025, 07:07:47 PM IST

DC vs KKR Live score: दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं, कोलकाता में एक

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बदलाव किया है। केकेआर ने इस मैच में अनुकूल रॉय को मौका दिया है।

29 Apr 2025, 07:04:04 PM IST

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अक्षर ने कहाकि वह इस मैच में जीतने की कोशिश करेंगे।

29 Apr 2025, 06:48:08 PM IST

DC vs KKR Live score: दिल्ली के कोच कर रहे पिच का निरीक्षण

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स का कोचिंग स्टाफ पिच का निरीक्षण कर रहे हैं। हेमंग बदानी, केविन पीटरसन पिच नंबर पांच, जो कि सेंटर विकेट है का निरीक्षण कर रहे हैं। इस पिच पर थोड़ी सी घास है।

29 Apr 2025, 06:26:45 PM IST

DC vs KKR Live score: खिलाड़ियों की फॉर्म दोनों टीमों की चिंता

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों टीमों की चिंता खिलाड़ियों की फॉर्म है। जहां दिल्ली की टीम में सभी खिलाड़ी एक साथ क्लिक नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, केकेआर की टीम भी कुछ ऐसी ही समस्या से जूझ रही है।

29 Apr 2025, 05:25:06 PM IST

DC vs KKR Live score: क्या दिल्ली की किस्मत फिर मारेगी पलटी

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स ने नए कप्तान अक्षर पटेल के नेतृत्व में इस सीजन की शानदार शुरुआत की थी। डीसी ने पहले चार मैच लगातार जीते थे। लेकिन इसके बाद दिल्ली की टीम की किस्मत पलट गई। घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पिछले तीन मैचों में दिल्ली की टीम दो मैच हार चुकी है। ऐसे में उसे उम्मीद रहेगी कि उसकी किस्मत फिर से पलट जाए।

29 Apr 2025, 04:47:54 PM IST

DC vs KKR Live score: केकेआर का क्या रहेगा प्लान

DC vs KKR Live score: केकेआर ने पिछले मैच में दो बदलाव किए थे। रमनदीप सिंह और मोइन अली की जगह रोवमैन पॉवेल और चेतन साकरिया को लाया गया था। ऐसे में इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि वह इस मैच कोई और बदलाव करेंगे।

29 Apr 2025, 04:43:58 PM IST

DC vs KKR Live score: दिल्ली टीम में क्या करेगी बदलाव?

DC vs KKR Live score: इस बात की पूरी संभावना है कि दिल्ली की टीम इस मैच में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने वाली है। वह पहले बल्लेबाजी करते हुए छह बल्लेबाजों के साथ उतर सकते हैं।

29 Apr 2025, 03:53:45 PM IST

DC vs KKR Live score: ओपनिंग जोड़ी की समस्या

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स के साथ इस सीजन में ओपनिंग जोड़ी की समस्या सामने आ रही है। अभी तक दिल्ली ने अभिषेक पोरेल, करुण नायर, जैक फ्रेजर मैक्गर्क और फाफ डु प्लेसी को ओपनर के तौर पर आजमाया है। लेकिन उसे ठोस शुरुआत नहीं मिल सकी है।

29 Apr 2025, 03:52:03 PM IST

DC vs KKR Live score: जीत की राह पर लौटना चाहेगी दिल्ली

DC vs KKR Live score: दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घर में पिछला मुकाबला हार गई थी। इस मैच में फिर से जीत दर्ज करके वह जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |