IPL 2025 Glenn Maxwell Pulls Yuzvendra Chahal leg after He Got MS Dhoni bat ahead of CSK vs PBKS Clash चहल के हाथ लगा धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग, युजी नहीं दे पाए एक सवाल का जवाब- VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Glenn Maxwell Pulls Yuzvendra Chahal leg after He Got MS Dhoni bat ahead of CSK vs PBKS Clash

चहल के हाथ लगा धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग, युजी नहीं दे पाए एक सवाल का जवाब- VIDEO

युजवेंद्र चहल को एमएस धोनी से एक बैट गिफ्त के तौर पर मिला है। चहल जब बल्ला लेकर ड्रेसिंग रूम में ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी टांग खींची। पंजाब किंग्स ने दिलचस्प वीडियो शेयर किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
चहल के हाथ लगा धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग, युजी नहीं दे पाए एक सवाल का जवाब- VIDEO

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा, जब उनके हाथ एमएस धोनी का बैट लग गया। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान धोनी ने पंजाब के खिलाफ मैच से पहले चहल को अपना बल्ला गिफ्ट के रूप में दिया। हालांकि, चहल जब बैट लेकर ड्रेसिंग रूम में गए तो ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी टांग खींची। युजी एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए। पीबीकेएस ने चहल का दिलचस्प वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सीएसके वर्सेस पीबीकेएस आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।

बता दें कि चहल को मौजूदा सीजन में बैटिंग का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अभी तक एक भी गेंद नहीं खेली है। पंजाब ने युजी को गेंदबाजी के समय इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया है। चहल धोनी से बैट लेने के बाद ड्रेसिंग रूम में आए तो बहुत खुश थे। उनसे मैक्सवेल ने पूछा कि किसका बैट है? एमएस का। चहल ने कहा, ''हां।'' इसके बाद, मैक्सवेल ने पूछा कि तुम इस बैट का क्या करोगे? स्पिनर ने कहा, ''मैं, खेलूंगा इससे।'' ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल ने कहा, ''तुम्हें तो हर मैच में बाहर बैठना पड़ता है।" इसके बाद, चहल ने कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्कुराते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें:मैंने पर्सनली उनसे…युजवेंद्र चहल को लेकर श्रेयस अय्यर कह गए बड़ी बात

चहल जब किट बैग में बल्ले को रखने गए, तब पीबीकेएस के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य उनके पास आए। उन्होंने भी चहल के मजे लेने की कोशिश की। प्रियांश ने कहा, ''कोई ना कोई हरियाणा का लड़का पक्का ये बैट ले लेगा।'' युजी ने इसपर कहा, ''कोई चांस ही नहीं है।'' चहल का वीडियो शेयर करते हुए पंजाब ने हंसने वाली इमोजी के साथ कैप्शन लिखा, ''युजी भाई, एक और बैट खाते में।'' चहल ने 2016 में धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें:धोनी ने बैटर्स को बताया हार का गुनहगार, बोले- जरूरी नहीं है कि 200 बनाओ, मगर...

पंजाब अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। पीबीकेएस के 9 मैचों में पांच जीत और तीन हार के बाद 11 अंक हैं। पंजाब का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैचा बारिश के कारण धुल गया था। वहीं, पांच बार की चैंपियन सीएसके की हालत खस्ता है। उसने 9 मैचों में से सिर्फ दो जीते हैं और दसवें स्थान पर है। चेन्नई टीम अगर पीबीकेएस को हराने में नाकाम रही तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |